गीता निकेतन विद्या मंदिर में हुआ शिशु भारती का शपथ ग्रहण

मोहन नगर स्थित गीता निकेतन विद्या मंदिर में शिशु भारती का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल वधवा प्रबंधक राजेश गोयल व कोषाध्यक्ष नरेंद्र धमीजा उपस्थित थे। यशपाल वधवा ने बताया कि शिशु भारती छात्रों का एक लोकतांत्रिक शैक्षिक संगठन है जो प्रधानाचार्य के संरक्षण में छात्रों के लिए छात्रों द्वारा संचालित होता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 05:42 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 06:35 AM (IST)
गीता निकेतन विद्या मंदिर में हुआ शिशु भारती का शपथ ग्रहण
गीता निकेतन विद्या मंदिर में हुआ शिशु भारती का शपथ ग्रहण

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: मोहन नगर स्थित गीता निकेतन विद्या मंदिर में शिशु भारती का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल वधवा, प्रबंधक राजेश गोयल व कोषाध्यक्ष नरेंद्र धमीजा उपस्थित थे। यशपाल वधवा ने बताया कि शिशु भारती छात्रों का एक लोकतांत्रिक शैक्षिक संगठन है, जो प्रधानाचार्य के संरक्षण में छात्रों के लिए, छात्रों द्वारा संचालित होता है। इस छात्र संगठन का उद्देश्य है, शिक्षण संस्थाओं के सुचारु रुप से संचालन में छात्रों की अनुशासनयुक्त सहभागिता। शिशु भारती छात्रों को संस्कारित करती है व उनमें नेतृत्व की भावना का विकास भी करती है।

उन्होंने कहा कि शिशु भारती विद्यालय के छात्रों का एक मंच है जहाँ छात्र संसद बैठकर परस्पर ऐसे विषयों पर चर्चा, तर्क एवं निर्णय करते है जो प्रधानाचार्य द्वारा पूर्व स्वीकृत होते हैं। विद्यालय में अनेक ऐसे विषय होते है जिनके बारे में प्रधानाचार्य छात्रों का अभिमत जानना चाहते है एवं उनकी सहमति भी चाहते हैं। विद्यालय के प्रबंधक राजेश गोयल ने मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई।

chat bot
आपका साथी