कई गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही है शिरोमणि कमेटी : जत्थेदार त¨जद्रपाल ¨सह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्म प्रचार कमेटी के हरियाणा के सदस्य जत्थेदार त¨जद्रपाल सिह ढिल्लो ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर का गठन गुरुद्वारा साहिबान की सेवा संभाल करने के लिए किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 12:16 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 12:16 AM (IST)
कई गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही है शिरोमणि कमेटी : जत्थेदार त¨जद्रपाल ¨सह
कई गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही है शिरोमणि कमेटी : जत्थेदार त¨जद्रपाल ¨सह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्म प्रचार कमेटी के हरियाणा के सदस्य जत्थेदार त¨जद्रपाल सिह ढिल्लो ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर का गठन गुरुद्वारा साहिबान की सेवा संभाल करने के लिए किया गया था। मगर समय परितर्वन के साथ ही संस्था ने अपना दायरा बढ़ाते हुए अनेक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभानी शुरु कर दी। अब संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाजसेवा में भी उल्लेखनीय योगदान दिया जा रहा है।

वे सिख मिशन हरियाणा में आर्थिक सहायता के चेक भेंट करते समय बोल रहे थे। जत्थेदार त¨जद्रपाल ¨सह ढिल्लो ने कहा कि समाज के प्रति बनते अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए एसजीपीसी समय-समय पर जरुरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान उन्होंने भाई लखी शाह जी बंजारा सेवा सोसायटी को 50 हजार रुपये और बीबी सुदेश रानी निवासी कुरुक्षेत्र को 20 हजार रुपये का आर्थिक सहायता का चेक भेंट किया। जत्थेदार त¨जदपाल ¨सह ढिल्लो ने भाई लखी शाह जी बंजारा सेवा सोसायटी गांव राडा (लाडवा) में भाई लखी शाह जी बंजारा स्वागत गेट बनाने पर सराहना भी की। इस मौके पर एसजीपीसी सब-आफिस प्रभारी परमजीत ¨सह दुनियामाजरा, सिख मिशन हरियाणा के सहायक प्रभारी साहिब ¨सह, एसजीपीसी गुरुद्वारा इंस्पेक्टर भू¨पदर ¨सह नागोके, चनन ¨सह, दर्शन ¨सह नम्बरदार, गुरदेव ¨सह, जगदीश ¨सह, मनजीत ¨सह फौजी, मुखत्यार ¨सह सहित, गुरपेज ¨सह, भू¨पदर ¨सह, इंदरपा ¨सह, गुरलाल ¨सह, जगजीत ¨सह बाजवा, शेर ¨सह, प्रभजोत ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी