सरकारी अस्पताल में डेढ़ माह से फैला है सीवेरज का गंदा पानी

संवाद सहयोगी, लाडवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीवेरज का गंदा पानी बहने से बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 01:09 AM (IST)
सरकारी अस्पताल में डेढ़ माह से फैला है सीवेरज का गंदा पानी
सरकारी अस्पताल में डेढ़ माह से फैला है सीवेरज का गंदा पानी

संवाद सहयोगी, लाडवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीवेरज का गंदा पानी बहने से बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीवेरज लाइन पिछले डेढ़ माह से ठप पडी हुई है और मैन होल से निकलकर सीवेरज का पानी अस्पताल परिसर में बह रहा है। सीवरेज का पानी परिसर में बहने से जहां हर ओर बदबू फैली हुई है वहीं बीमारियां पनपने का खतरा भी बना हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लेबोरेट्री के पास स्थित मैन होल से गंदा पानी बह रहा है। अस्पताल में दवा लेने आए मरीजों शांति देवी, रामप्यारी, कैलाशो देवी, रामकुमार, पवन कुमार, सुरेश कुमार ने बताया कि लेबोरेट्री के पास सीवेरज के पानी बहने से उठने वाली बदबू के कारण वहां खड़ा रह पाना भी मुश्किल हो रहा है। मरीजों का कहना है कि जब सरकारी अस्पताल में ही सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है तो स्वच्छ भारत अभियान चलाने का कोई मकसद नही है। अस्पताल में नियुक्त एमपीएचडब्ल्यू जसमेर ¨सह व सुखबीर ¨सह ने बताया कि सीवेरज 16 दिसंबर से ही ब्लाक पड़ी हुई है। बॉक्स

लिखी चिट्ठी पे चिट्ठी समस्या के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजलि वैद ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीई को 18 दिसंबर को पत्र लिखकर सीवेरज खुलवाने के लिए कहा था। कोई कारवाई न होने पर 24 दिसंबर को दोबारा पत्र लिखा गया। 17 जनवरी को डीसी, एसडीएम व जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई को फिर पत्र लिखा गया है। इतने पत्र लिखने के बाद भी सीवरेज खेलने की कारवाई पर ध्यान नहीं दिया गया। वर्जन

जनस्वास्थ्य विभाग का सीवरेज अस्पताल से बाहर है और अस्पताल के सीवरेज की जिम्मेदारी अस्पताल की है। वे वीरवार को विभाग के कर्मचारी भेज कर सीवेरज खुलवा देंगे। -रामकुमार, एसडीई जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

chat bot
आपका साथी