दूसरे प्रदेश से चावल और धान के ट्रकों की आवक से घोटाले की बू

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: बेशक अधिकारी सरकारी धान खरीद में घोटाले से इंकार कर रहे हैं लेकिन भारतीय किसान यूनियन द्वारा पिछले दिनों दूसरे प्रदेशों से पहुंचे धान और चावलों से भरे ट्रकों की बरामदगी से इस खरीद में घोटाले की बू आ रही है। इतना ही नहीं इसी बात का अंदेशा खरीद शुरू होने से पहले ही उच्चाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रें¨सग करके जता दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 06:40 PM (IST)
दूसरे प्रदेश से चावल और धान के ट्रकों की आवक से घोटाले की बू
दूसरे प्रदेश से चावल और धान के ट्रकों की आवक से घोटाले की बू

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: बेशक अधिकारी सरकारी धान खरीद में घोटाले से इंकार कर रहे हैं लेकिन भारतीय किसान यूनियन द्वारा पिछले दिनों दूसरे प्रदेशों से पहुंचे धान और चावलों से भरे ट्रकों की बरामदगी से इस खरीद में घोटाले की बू आ रही है। इतना ही नहीं इसी बात का अंदेशा खरीद शुरू होने से पहले ही उच्चाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रें¨सग करके जता दिया था। इसके बावजूद हालातों में सुधार नहीं हुआ और खरीद शुरू होने के बाद से ही किसान खरीद में घोटाले के आरोप लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक माह भर में ही भारतीय किसान यूनियन ने दूसरे प्रदेशों से कुरुक्षेत्र में पहुंचे चावल और धान से भरे ट्रकों को पकड़कर पुलिस के हवाले करवाया था। इनमें भी चावल से भरा एक ट्रक तो ऐसा था जिस पर बाहर डाक पार्सल लिखा था और उसके अंदर चावल भरा हुआ था। कुरुक्षेत्र में इस तरह के ट्रकों की पहुंच से खरीद अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। - दूसरे प्रदेश से पहुंचे ट्रक में लदे थे साढ़े 37 किलो ग्राम वजनी धान के कट्टे : भाकियू पदाधिकारियों की ओर से 14 अक्टूबर को बाबैन में एक ट्रक पकड़ा गया था। यह ट्रक उत्तर प्रदेश से धान लेकर आया था। कमाल इस बात का था कि ट्रक में लदे कट्टे साढ़े 37 किलोग्राम वजन के थे। इतना ही वजन प्रदेश की मंडियों में सरकारी खरीद के लिए भरे जा रहे कट्टों का होता है। भाकियू पदाधिकारियों ने आरोप लगाया था कि यह धान दूसरे प्रदेश से सस्ते में खरीद कर लाया गया है और अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी खरीद में दर्ज किया जाएगा। - डाक पार्सल लिखे ट्रक में भरे थे चावल : भाकियू प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि पिछले दिनों ही गांव मथाना से बाबैन के रास्ते पर एक ट्रक पकड़ा गया था। इस ट्रक पर बाहर डाक पार्सल लिखा था और इसके अंदर चावल भरे हुए थे। ट्रक चालक ने इन्हें उत्तर प्रदेश से लाने की बात कही थी। अधिकारियों को की गई थी शिकायत : भाकियू की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य गुरनाम ¨सह चढूनी ने कहा कि इस बात की सूचना डीसी और डीएफएससी कार्यालय के अधिकारियों को दी गई थी। इस तरह से ट्रकों में पहुंच रहे चावल सरकार की आंखों में धूल झोंककर लाए गए थे। जांच करने पर दिखाए गए कागजात : जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता नियंत्रण मामले अधिकारी नरेंद्र सहरावत ने बताया कि उनके पास जितनी भी शिकायत आई थी, उन्होंने तुरंत उन पर कार्रवाई की है। जांच के बाद इन ट्रकों के कागजात पूरे पाए गए थे।

chat bot
आपका साथी