शास्त्री नगर के हरिओम मंदिर में संकीर्तन का आयोजन

श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा मंगलवार सायं शास्त्री नगर के हरिओम मंदिर में 154वां श्री श्याम ताली संकीर्तन आयोजित किया गया। श्याम प्रेमी अजय गोयल ने बताया कि यह आयोजन जय मां जगदंबा युवा क्लब द्वारा करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 07:20 AM (IST)
शास्त्री नगर के हरिओम मंदिर में संकीर्तन का आयोजन
शास्त्री नगर के हरिओम मंदिर में संकीर्तन का आयोजन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा मंगलवार सायं शास्त्री नगर के हरिओम मंदिर में 154वां श्री श्याम ताली संकीर्तन आयोजित किया गया। श्याम प्रेमी अजय गोयल ने बताया कि यह आयोजन जय मां जगदंबा युवा क्लब द्वारा करवाया गया। खास बात यह रही कि कीर्तन के दौरान सभी श्याम प्रेमियों ने खाटू श्याम जी के जयकारे लगाते हुए चंवर सेवा में योगदान दिया। कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के अलावा आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमियों ने हाजिरी लगाई। श्रीश्याम जी के प्रचार-प्रसार हेतु यह संगठन प्रत्येक मंगलवार को कुरुक्षेत्र में श्याम जी का ताली कीर्तन आयोजित करता है।

साथ ही निशुल्क महिला ताली कीर्तन भी साथ-साथ चल रहे हैं। खाटू श्याम कथा में बताया गया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे के नाम से जगत में विख्यात हैं। इस दौरान गायक विनोद कौशिक सहित सभी श्याम प्रेमियों ने बारी-बारी से भजन सुनाए, जिनमें लुटा दिया भंडार खाटू वाले ने, कर दिया माला-माल खाटू वाले ने..,काली कमली वाला मेरा यार है.., हारा हुआ हूं बाबा तुम हाथ तो बढ़ाओ.., सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया..., मैं तेरी हो गई रे सांवरिया सरकार...और चल खाटू की नगरी सेठ बना देगें बाबा.. इत्यादि भजनों पर श्याम प्रेमी मस्ती में झूम उठे। भजनों के पश्चात श्याम जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। श्याम आरती में दिनेश गोयल, अरूण गोयल, अनिल मित्तल, अमित गर्ग, सुमित गर्ग, पियांशु तायल, गौरव गुप्ता, प्रिन्स गुप्ता, अमन सिगला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी