विधानसभा चुनावों को लेकर आरओ व एआरओ शीघ्र तैयार करें बूथ लेवल प्लानिग : फुलिया

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2019 को सफल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए आरओ व एआरओ को बूथ लेवल प्लानिग बनानी होगी। इस प्लानिग के 13 बिदुओं को जहन में रखकर काम करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 06:40 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:40 AM (IST)
विधानसभा चुनावों को लेकर आरओ व एआरओ शीघ्र तैयार करें बूथ लेवल प्लानिग : फुलिया
विधानसभा चुनावों को लेकर आरओ व एआरओ शीघ्र तैयार करें बूथ लेवल प्लानिग : फुलिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2019 को सफल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए आरओ व एआरओ को बूथ लेवल प्लानिग बनानी होगी। इस प्लानिग के 13 बिदुओं को जहन में रखकर काम करना होगा। इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं बूथ पर वोट डालने वाले की गोपनीयता को भंग करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वे शनिवार को लघु सचिवालय के सभागार में विस चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर आरओ व एआरओ तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी अधिकारियों को 11 लाडवा, 12 शाहाबाद, 13 थानेसर और 14 पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण शेड्यूल सही तरीके से करवाने के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने कंट्रोल यूनिट, बेल्ट यूनिट, वीवीपैट, दस्तावेजों, बूथों को चैक करने, चुनावों को लेकर अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेने, एमसीएमसी के नियमों की पालना करने, बूथों को स्थापित करने, प्रत्येक विधानसभा में एट रेंडम बेसिस पर वीवीपैट की पांच मशीनों को चैक करने के साथ-साथ अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी है। इस मौके पर एडीसी पार्थ गुप्ता, एसडीएम डॉ. संजय कुमार, नगराधीश सतबीर कुंडू, केडीबी के सीईओ गगनदीप सिंह, डीआरओ डा. चांदी राम, डीडीपीओ रेणू जैन, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार, कानूनगो सुभाष चंद, सरबजीत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी