फ्रेशर पार्टी में रीतिका मिस आ‌र्ट्स तो शिवानी बनी मिस कॉमर्स

मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें छात्रा रीतिका मिस आ‌र्ट्स छात्रा शिवानी मिस कॉमर्स छात्रा रजनी को मिस साइंस तथा छात्रा उर्वशी को मिस पर्सनेलिटी चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 07:11 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 07:11 AM (IST)
फ्रेशर पार्टी में रीतिका मिस आ‌र्ट्स तो शिवानी बनी मिस कॉमर्स
फ्रेशर पार्टी में रीतिका मिस आ‌र्ट्स तो शिवानी बनी मिस कॉमर्स

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी हुई। महाविद्यालय की वरिष्ठ छात्राओं ने कनिष्ठ छात्राओं का स्वागत किया। महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए जीवन के उद्देश्य बताए। गीत, नृत्य, म्यूजिकल चेयर इत्यादि द्वारा इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की गई।

इस दौरान मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्रा रीतिका मिस आ‌र्ट्स, छात्रा शिवानी मिस कॉमर्स, छात्रा रजनी को मिस साइंस तथा छात्रा उर्वशी को मिस पर्सनेलिटी चुना गया।

महाविद्यालय प्राचार्या पूनम चौधरी ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य जीवन का सर्वागीण विकास करना है। विद्यार्थी कुछ सपने लेकर आगे बढ़ता है। जीवन में अपने सपने पूरे करने के लिए नियमित दिनचर्या बनानी अति आवश्यक है। परिश्रम, नैतिकता संस्कृति के प्रति निष्ठा आदि ऐसे महत्वपूर्ण गुण हैं, जिनका समावेश यदि हम चरित्र में कर लें, तभी हमारा जीवन सफलता के कगार पर पहुंच सकता है।

उन्होंने कहा कि आज इस महाविद्यालय की छात्राएं प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी है। इसलिए आप सब भी पावन शिक्षण की राह पर चलते हुए स्वयं का तथा समाज का पथ अलौकिक करें।

chat bot
आपका साथी