राइस मिलर निर्धारित समय में सरकार को कर देंगे चावल की डिलीवरी : ज्वैल सिगला

हरियाणा राइस मिलर एसोसिएशन के चेयरमैन च्वैल सिगला ने कहा है कि राइस मिलर निर्धारित समय में सरकार को चावल की डिलीवरी कर देंगे। राइस मिलर ने चावल की डिलीवरी देने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर राइस मिलर प्रयासरत है कि चावल की डिलीवरी निर्धारित समय में की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:19 AM (IST)
राइस मिलर निर्धारित समय में सरकार को कर देंगे चावल की डिलीवरी : ज्वैल सिगला
राइस मिलर निर्धारित समय में सरकार को कर देंगे चावल की डिलीवरी : ज्वैल सिगला

संवाद सहयोगी, पिपली : हरियाणा राइस मिलर एसोसिएशन के चेयरमैन च्वैल सिगला ने कहा है कि राइस मिलर निर्धारित समय में सरकार को चावल की डिलीवरी कर देंगे। राइस मिलर ने चावल की डिलीवरी देने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर राइस मिलर प्रयासरत है कि चावल की डिलीवरी निर्धारित समय में की जाए। राइस मिलर का लक्ष्य है कि 100 प्रतिशत चावल की डिलीवरी की जाए। वे वीरवार को पिपली में कस्टम चावल की डिलीवरी का शुभारंभ करने के दौरान राइस मिलर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का चावल पूरे देश में प्रसिद्ध है। प्रदेश में चावल आधुनिक मशीनों से बनाया जाता है। यही कारण है कि प्रदेश का चावल अन्य प्रदेशों की बजाए ज्यादा बेहतर है। उन्होंने बताया कि 100 प्रतिशत चावल सौर टैक्स मशीनों से निकालकर सप्लाई किया जाता है। सौर टैक्स मशीनों से निकाले गए चावल की क्वालिटी व गुणवत्ता ज्यादा बेहतर मानी गई है। उन्होंने राइस मिलरों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में कस्टम मिलिग के चावल की डिलीवरी करने का काम करें। राइस मिलर ने पिछले साल भी 99 प्रतिशत से अधिक की डिलीवरी सरकार को देकर सराहनीय कार्य करते हुए एक मिसाल कायम की। इस मौके पर हरियाणा राइस मिलर एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र गर्ग, सौरभ गुलियानी, विशाल मित्तल, अमन चंपा, रमन मित्तल, सुभाष वधवा, दीपक सिगला, गगन सिंह व अमर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी