जिले में छह क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन से मिली आमजन को राहत

कुरुक्षेत्र । जिले के चार क्षेत्रों में नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:19 AM (IST)
जिले में छह क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन से मिली आमजन को राहत
जिले में छह क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन से मिली आमजन को राहत

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले के चार क्षेत्रों में नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जबकि छह क्षेत्रों के लोगों को कंटेनमेंट जोन से राहत मिल गई है। डीसी धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि थानेसर में गुरुनानक कालोनी, कैलाश नगर, सेक्टर 13, गांव घमूर खेड़ी डेरा बाजीगर, शाहाबाद के गांव छोड़पुर में कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही गुरुनानक कालोनी में मकान नंबर 110 गली नंबर 9, कैलाश नगर में मकान नंबर 87-4, सेक्टर 13 में मकान नंबर 340, गांव घमूर खेड़ी डेरा बाजीगर में शानाराम के घर, शाहाबाद के गांव छोड़पुर में सूरजन सिंह के घर से संदीप सिंह के घर व नरेंद्र सिंह के घर से रविद्र शर्मा के घर के क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन में शामिल किया गया है।

डीसी धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार थानेसर की विशाल कालोनी में राज कुमार पासवान व राम के घर, पटियाला बैंक कालोनी में लाल बहादुर, सुंदरपाल, कामेश्वर, मोहन लाल, मुंशीराम के घर, गांव झिझरपुर में रघुबीर के घर से प्रेम सिंह के घर, जसबीर मास्टर के घर से देवा राम के घर व शेर सिंह की गली के आखिरी छोर तक, सेक्टर 7 में मकान नंबर 179, शाहाबाद में फौजा कालोनी के राजू के घर से मंगाराम के घर, गांव चढुनी जाटान में पुष्पा के घर से बिदर के घर तक के कंटेनमेंट जोन व थानेसर में विशाल कालोनी के कृष्ण पाल, रामबालक-1, दर्शन, रामबालक-2, शाहबाद की फौजा कालोनी के गुरचरण के घर से राजकुमार के घर, गांव चढुनी जाटान में रणबीर सिंह के बाड़े से रणबीर सिंह के घर तक के बफर जोन क्षेत्र से निजात दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी