स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट लागू करके किसानों को करे कर्ज मुक्त : कृष्ण कलालमाजरा

संवाद सूत्र, बाबैन : स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करके किसानों को पूर्ण रूप से कर्ज म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 11:46 PM (IST)
स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट लागू करके किसानों को करे कर्ज मुक्त : कृष्ण कलालमाजरा
स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट लागू करके किसानों को करे कर्ज मुक्त : कृष्ण कलालमाजरा

संवाद सूत्र, बाबैन :

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करके किसानों को पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त किया जाए, ताकि कर्ज के बोझ तले दबे किसान को राहत मिल सके। ये शब्द भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान कृष्ण कुमार कलालमाजरा ने बाबैन अनाज मंडी में आयोजित किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान लाल ¨सह चकचानपुर ने की और किसानों ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

जिला प्रधान कृष्ण कुमार ने कहा कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की भगवानपुर शाखा के द्वारा कामकाज के लिए लोन दिया गया था। उसके संबंध में किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाले गये थे। भाकियू ने बैंक का घेराव किया था और बैंक के आरएम ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने का वायदा किया था। उसके बाद अपने वायदे से मुकर कर किसानों के साथ वायदा खिलाफी की । उन्होंने कहा कि जिसके विरोध में 6 नवंबर को भाकियू द्वारा बैंक का घेराव किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक प्रशासन की होगी। इस मौके पर अबाला मंडल के प्रधान बलकार ¨सह ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण बाबैन क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। सरकार आवारा पशुओं पर नकेल कसे। भाकियू प्रदेश कोषाध्यक्ष सुख¨वद्र भूखड़ी ने कहा कि सरकार द्वारा आलू का न्यूनतम मूल्य तय किया जाए, ताकि किसानों को बर्बाद होने से बचाया जा सके। इस मौके पर अमर ¨सह टाटकी, शीशपाल, धर्मबीर ¨सह, राजबीर ¨सह, गुरदयाल ¨सह, अजमेर ¨सह, रा¨जद्र गुढी, बलकार ¨सह, जसपाल ¨सह, गुरदेव ¨सह, जो¨गद्र ¨सह, कुलदीप ¨सह, धर्मपाल ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी