बिजली कर्मचारियों ने एसडीओ ऑपरेशन के खिलाफ किया प्रदर्शन

बिजली निगम के एसडीओ ऑप्रेशन पिहोवा के खिलाफ यूनिट प्रधान दिनेश कुमार की अध्यक्षता में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पाेरेशन वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में बैठे फील्ड कर्मचारियों को फील्ड में ही लगाया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:25 AM (IST)
बिजली कर्मचारियों ने एसडीओ ऑपरेशन के खिलाफ किया प्रदर्शन
बिजली कर्मचारियों ने एसडीओ ऑपरेशन के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पिहोवा : बिजली निगम के एसडीओ ऑप्रेशन पिहोवा के खिलाफ यूनिट प्रधान दिनेश कुमार की अध्यक्षता में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पाेरेशन वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में बैठे फील्ड कर्मचारियों को फील्ड में ही लगाया जाए। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एसडीओ से बातचीत की गई जो कि सिरे नहीं चढ़ सकी थी, अधिकारी की ओर से आश्वासन दिया गया था कि कुछ दिनों बाद कार्यालय में बैठे फील्ड कर्मचारियों की फील्ड में ड्यूटियां लगा दी जाएंगी। लगभग एक वर्ष बीतने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों है। फील्ड में कर्मचारियों की कमी के कारण वहां पर कार्यरत कर्मचारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले बारे पिछले माह 20 जुलाई को भी अधिकारी से बातचीत की गई, लेकिन अभी तक भी फील्ड कर्मचारी कार्यालयों में कार्य कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि जो भी फील्ड कर्मचारी कार्यालयों में कार्यरत हैं उन्हें फील्ड में ही लगाया जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर सचिव सब अर्बन रावल गुप्ता, सर्व कर्मचारी प्रधान बलवान मोर, राज्य महासचिव फायर नेकी राम, स्वास्थ्य विभाग प्रधान कर्म सिंह व प्रधान आपरेशन मुकेश गोस्वामी, प्रधान सब अर्बन संदीप सिंह, देवा सिंह, पंकज पुरी, सोहन लाल, प्रदीप व ईश्वर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी