मतदान पहुंचे 3462 पोलिग स्टाफ

चारों विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:19 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:19 AM (IST)
मतदान पहुंचे 3462 पोलिग स्टाफ
मतदान पहुंचे 3462 पोलिग स्टाफ

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : चारों विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके लिए रविवार को 795 बूथों पर 3462 पोलिग स्टाफ ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्री के साथ पहुंच गए हैं। इनके साथ ही हजारों पुलिस कर्मी और चार पैरा मिल्ट्री फोर्स की कंपनियों ने भी कमान संभाल ली है।

विधानसभा आम चुनाव को सफल बनाने के लिए कुल 549 माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 24 जोनल मजिस्ट्रेट और 67 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। यह सभी अधिकारी बूथों पर नजर रखेंगे और हर क्षण की रिपोर्ट को अपडेट करने का कार्य करेंगे। ईमानदारी से करें ड्यूटी: डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने रविवार को अग्रसेन स्कूल में विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करेंगे। इससे पहले लाडवा विधान सभा क्षेत्र के आरओ अनिल यादव, थानेसर के आरओ एवं एसडीएम अश्वनी मलिक, पिहोवा में एसडीएम डॉ. संजय कुमार, शाहाबाद के आर्य कन्या कालेज के परिसर में आरओ एवं एसडीएम राजीव प्रसाद ने सभी पोलिग स्टाफ को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य समान देकर बूथों के लिए रवाना किया। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार, कानूनगो सुभाष चंद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी