पल्स पोलियो अभियान में जरा सी भी लापरवाही नहीं होगी सहन : फुलिया

डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक एक एक बच्चे तो पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लक्ष्य को हासिल करना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खूब मेहनत और लगन के साथ काम करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 09:04 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 09:04 AM (IST)
पल्स पोलियो अभियान में जरा सी भी लापरवाही नहीं होगी सहन : फुलिया
पल्स पोलियो अभियान में जरा सी भी लापरवाही नहीं होगी सहन : फुलिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक एक एक बच्चे तो पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लक्ष्य को हासिल करना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खूब मेहनत और लगन के साथ काम करना होगा। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। जिले में तीन दिनों में एक लाख 582 बच्चों को खुराक पिलाने के लक्ष्य को पूरा करने का काम करना होगा।

डीसी डॉ. एसएस फुलिया रविवार को एलएनजेपी नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत चिकित्सकों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले डीसी डॉ. एस एस फुलिया, जिला सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर सिंह, उपसिविल सर्जन डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. आरके सहाय, डॉ. सुदेश सहोता, डॉ. योगेश, डॉ. अरोड़ा, डॉ. नीलम अरोड़ा, डॉ. संजीव कुमार ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर 16 से 18 जून 2019 तक चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। सीएमओ डॉ. सुखबीर सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान और नियमित टीकाकरण अभियान के तहत 645 बूथ बनाए गए है। 41 राहगीरी टीम, 48 मोबाइल टीमें, 2058 टीकाकरण टीमें और 104 सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी