पुलिस ने पढ़ाया ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पाठ

जिला यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालकों को नए नियमों का पालना करने की हिदायत दी। 15 सितंबर तक पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी उसके बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:39 AM (IST)
पुलिस ने पढ़ाया ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पाठ
पुलिस ने पढ़ाया ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पाठ

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालकों को नए नियमों का पालना करने की हिदायत दी। 15 सितंबर तक पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी, उसके बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। दैनिक जागरण ने 9 सितंबर के अंक में खतरों से भरा है ऑटो रिक्शा में सफर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने ऑटो रिक्शा चालकों को जागरूक किया।

थाना यातायात प्रभारी रणबीर सिंह ने कहा कि चालक ऑटो रिक्शा निर्धारित स्थान पर रोकें। अपने कागजात पूरे रखें। जिनके पास ड्राइविग लाइसेंस, आरसी, वाहन का बीमा तथा प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मौके पर एएसआइ जगबीर सिंह, यातायात समन्वयक एएसआइ नरेश कुमार, ऑटो रिक्शा यूनियन के जिला प्रधान संदीप कुमार, थर्ड गेट के उपप्रधान नरेंद्र कुमार, पुराना बस अड्डा के प्रधान नंद लाल व सूबे सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी