पिहोवा को मिली रोड स्वीपिग मशीन, इस्माईलाबाद को भी मिलेगा फायदा

पिहोवा नगरपालिका को रोड स्वीपिग मशीन मिली है। इसका फायदा इस्माईलाबाद नगरपालिका को भी मिलेगा। इसके साथ नगरपालिका क्षेत्र की दुकानों और घरों के बाहर डस्टबिन भी रखे जाएंगे। खेल रराज्य मंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को रोड स्वीपिग मशीन को मैन चौक पर झंडी दिखाकर रवाना किया। खेल मंत्री ने कहा कि उनकी सोच है कि प्रदेश की सबसे स्वच्छ नगरपालिकाओं में पिहोवा की गिनती होनी चाहिए। इसके लिए नगरपालिका को दुकानों और घरों के सामने डस्टबिन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 06:11 AM (IST)
पिहोवा को मिली रोड स्वीपिग मशीन, इस्माईलाबाद को भी मिलेगा फायदा
पिहोवा को मिली रोड स्वीपिग मशीन, इस्माईलाबाद को भी मिलेगा फायदा

संवाद सूत्र, पिहोवा : पिहोवा नगरपालिका को रोड स्वीपिग मशीन मिली है। इसका फायदा इस्माईलाबाद नगरपालिका को भी मिलेगा। इसके साथ नगरपालिका क्षेत्र की दुकानों और घरों के बाहर डस्टबिन भी रखे जाएंगे।

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को रोड स्वीपिग मशीन को मैन चौक पर झंडी दिखाकर रवाना किया। खेल मंत्री ने कहा कि उनकी सोच है कि प्रदेश की सबसे स्वच्छ नगरपालिकाओं में पिहोवा की गिनती होनी चाहिए। इसके लिए नगरपालिका को दुकानों और घरों के सामने डस्टबिन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता का यह सपना जनता के सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता। इसलिए सबको मिलजुल कर अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का प्रयास जारी रखना होगा। उन्होंने बताया कि कचरे की डंपिग के लिए भी नए विकल्पों की तलाश की जा रही है ताकि शहर के आसपास कचरे के ढेर नजर ना आएं। रोड स्वीपिग वाली प्रदेश की पहली नगरपालिका बनी

खेल मंत्री ने बताया कि अब से पहले प्रदेश के नगर परिषद और नगर निगम में ऐसी मशीनें उपलब्ध थी। पिहोवा नगर पालिका प्रदेश की ऐसी नगरपालिका है। जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह मशीन दी है। लगभग 76 लाख रुपये कीमत की यह मशीन प्रतिदिन 30 किलोमीटर तक की सड़क साफ कर सकती है और 10 से 12 घंटे इससे लगातार काम लिया जा सकता है। इसके अलावा इस मशीन का प्रयोग सैनिटाइजेशन के लिए भी किया जा सकेगा। शहर की सड़कों को साफ सुथरा रखा जा सकेगा। इसके साथ ही नगरपालिका में कर्मचारियों पर भी काम का दबाव कम होगा। जीपीएस और कैमरे लगाए

खेल मंत्री ने कहा कि मशीन में जीपीएस और कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा और व्यवस्था पर भी नजर रखी जा सके। नगरपालिका सचिव अंकुश पराशर ने बताया कि नगरपालिका ने मार्च मशीन की डिमांड खेल मंत्री संदीप सिंह के सामने रखी थी। एसडीएम सोनू राम ने बताया कि खेल मंत्री के निर्देशानुसार जल्द ही गुरुद्वारा बाउली साहिब के पीछे बने टैक्सी स्टैंड पर शेड और वाटर कूलर की व्यवस्था भी की जाएगी। रेहड़ी फड़ी वालों की समस्याओं का भी जल्द ही समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी