एलएनजेपी अस्पताल व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के फार्मासिस्ट आज रहेंगे सामूहिक अवकाश पर

एलएनजेपी अस्पताल व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 35 से ज्यादा फार्मासिस्ट सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। जबकि तीन दिन छुट्टी के बाद खुल रहे सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जबरदस्त भीड़ होनी तय है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 08:30 AM (IST)
एलएनजेपी अस्पताल व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के फार्मासिस्ट आज रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
एलएनजेपी अस्पताल व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के फार्मासिस्ट आज रहेंगे सामूहिक अवकाश पर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : एलएनजेपी अस्पताल व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 35 से ज्यादा फार्मासिस्ट सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। जबकि तीन दिन छुट्टी के बाद खुल रहे सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जबरदस्त भीड़ होनी तय है। ऐसे में अस्पताल दवा लेने के लिए आने वाले मरीज जरा सोच समझकर आएं, क्योंकि फार्मासिस्ट की गैर मौजूदगी में उन्हें दवा नहीं मिलेगी और उन्हें दवा के लिए धक्के खाने पड़ सकते हैं। वहीं स्टेट फार्मेसी की भी साफ तौर पर हिदायत है कि बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट की मौजूदगी के मरीजों को दवा नहीं दी जा सकती। ऐसे में इतनी बड़ी तादाद में फार्मासिस्ट की अतिरिक्त व्यवस्था करना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। हालांकि फिर भी एलएनजेपी अस्पताल में स्थिति को संभालने के लिए देर रात तक अधिकारी ठेके पर कार्यरत फार्मासिस्ट को मनाने में लगे रहे। कई दिनों तक दो घंटे रही थी फार्मेसी प्रभावित

सरकार से खफा चल रहे सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत फार्मासिस्ट कई दिनों तक रोजाना दो घंटे गेट मीटिग पर रहे थे। इन्हीं दो घंटे में अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती थी, जिससे मरीजों की हालत खराब हो जाती थी। हालांकि मुख्यमंत्री निवास स्थान घेराव के दौरान आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने इस आंदोलन को 26 अगस्त तक टाल दिया था और 26 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया था। अब सोमवार को फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। ये हैं मांगे

-वेतन विसंगति दूर कर 4600 ग्रेड पे दिया जाए।

-प्रमोशन पैनल लागू किया जाए एवं नए पद सृजित किए जाएं।

-डिप्टी डायरेक्टर का पद भरा जाए।

-पदनाम बदलकर फार्मेसी आफिसर किया जाए।

-शैक्षिक योग्यता बी फार्मेसी की जाए।

chat bot
आपका साथी