बाबैन में गोशाला न होने पर क्षेत्र के लोगों में रोष

बाबैन ब्लॉक के कई गांवों में सड़कों पर बेसहारा गोवंश घूम रहे हैं। केवल गांव ही नहीं शाहाबाद-लाडवा हाईवे नंबर सात पर भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। बेसहारा गायों के सड़कों पर खड़े होने से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस कारण हादसे भी बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 08:40 AM (IST)
बाबैन में गोशाला न होने पर क्षेत्र के लोगों में रोष
बाबैन में गोशाला न होने पर क्षेत्र के लोगों में रोष

संवाद सूत्र, बाबैन : बाबैन ब्लॉक के कई गांवों में सड़कों पर बेसहारा गोवंश घूम रहे हैं। केवल गांव ही नहीं शाहाबाद-लाडवा हाईवे नंबर सात पर भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। बेसहारा गायों के सड़कों पर खड़े होने से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस कारण हादसे भी बढ़ रहे हैं।

ईशरहेड़ी के ग्रामीण बलबीर सिंह, मामचंद, रामचंद्र, धर्मबीर सिंह, सन्नी व गुरदीप सिंह का कहना है अक्सर रात के अंधेरे में लोग गांव में बेसहारा गोवंश को छोड़कर चले जाते हैं। यही बेसहारा गोवंश लोगों के खेतों में घुसकर खड़ी फसल को नष्ट कर रहे हैं। यह हालात केवल गावों में ही नहीं बाबैन कस्बे में भी है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में एक गोशाला बनवाने की मांग सरकार और प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी