94 लोगों ने किया रक्तदान

लाडवा-इंद्री मार्ग पर स्थित यज्ञशाला में रविवार को 94वां चरित्र निर्माण शिविर के साथ-साथ रक्तदान शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 09:26 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 09:26 AM (IST)
94 लोगों ने किया रक्तदान
94 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, लाडवा : लाडवा-इंद्री मार्ग पर स्थित यज्ञशाला में रविवार को 94वां चरित्र निर्माण शिविर के साथ-साथ रक्तदान शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एवं राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के पूर्व चेयरमैन जस्टिस एसएल पाटा ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा सरकार की एमजीटी मोनिटरिग कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल ने की। नेत्र जांच शिविर में 251 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जबकि 94 लोगों ने रक्तदान किया। नेत्र जांच शिविर सरबत दा भला संस्था के सहयोग से लगाया गया था। शिविर का आयोजन यज्ञशाला की संचालिका माया देवी ने किया गया था, जिसका शुभांरभ मुख्यातिथि ने रिबन काटकर किया गया। मुख्यातिथि जस्टिस एलएस पांटा ने कहा कि रक्तदान करने से रक्त में कोई कमी नहीं आती है। आपके द्वारा दिया गया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है, इसलिए हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। जो भी रक्तदाता रक्तदान करता है उन सभी का रक्त ब्लड बैंकों के अंदर जरूरत पड़ने में लोगों के काम आता है। जस्टिस प्रीतमपाल ने कहा कि हर इंसान को रक्तदान जरूर करना चाहिए। एक बार रक्तदान करने से तीन लोगों की जिदगियां बचाई जा सकती है। शिविर के शुभारंभ पर चरित्र निर्माण शिविर में रागिनी गायक धर्मपाल नांदल व कृष्ण लाल शास्त्री द्वारा गाए गए भजन पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर यज्ञशाला की संचालिका माया प्रीतम, मुख्यातिथि की पत्नी इंदिरा, मधु, जस्टिस बलबीर सिंह, जस्टिस वीरेंद्र सिंह मलिक, अमन पाल, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बडौंदा, हाकम सिंह, राजेंद्र यारा, पूर्व सरपंच राजवीर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी