गांव दर गांव अमन चैन कायम करने की जिम्मेदारी पंचायत पर : डॉ. पंवार

संवाद सहयोगी, इस्माइलाबाद : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 12:58 AM (IST)
गांव दर गांव अमन चैन कायम करने की जिम्मेदारी पंचायत पर : डॉ. पंवार
गांव दर गांव अमन चैन कायम करने की जिम्मेदारी पंचायत पर : डॉ. पंवार

संवाद सहयोगी, इस्माइलाबाद : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अनिल पंवार ने कहा कि गांव दर गांव अमन चैन कायम करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत पर होती है। ग्रामीण ही अधिकांश मसले मिल बैठकर सुलझा सकती है। इससे ग्रामीणों के धन व समय का अपव्यय होने से बचता है। वे ग्राम स्वराज यात्रा के दौरान सिद्धू निवास पर ग्रामीणों के बीच बोल रहे थे।

पंवार ने कहा कि राजीव गांधी ग्राम पंचायतों के सदैव हितैषी रहे। वे मानते थे कि पंचायत ही आम ग्रामीण की सुख दुख की साझेदार होती है। पंचायत को ही गांव की मूल समस्या का ज्ञान होता है। हर आमजन ग्राम पंचायत पर ही निर्भर होता है। उन्होंने कहा कि गांव का सरपंच ही गांव का मुख्यमंत्री होता है। पंवार ने कहा कि युवा वर्ग को ग्राम सभाओं में अवश्य भागीदारी करनी चाहिए और गांव के विकास में अहम भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके पर पंचकूला से जिला परिषद सदस्य ओम लाल ने कहा कि वर्तमान दौर में ग्रामीण जागरूक हुआ है। जागरूक वोटर ही सही व्यक्ति का चुनाव करता है। युवा वर्ग को भी लोकतंत्र की ताकत से अवगत कराना चाहिए। इस मौके पर कस्बे के जिला परिषद के पूर्व सदस्य हरजोत ¨सह सिद्धू को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का पिहोवा विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया। सिद्दू ने पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मोहित मितल, खजान नैन, सोनू सामरा, मुकेश पपनेजा, नवनीत ¨थद, राजू वधवा, जरनैल चोपड़ा, कंवर पाल, सुभाष शर्मा, धर्मवीर शर्मा, लज्जा राम सैनी, लाडी, दीपक पपनेजा, प्रदीप चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी