आदेश व मीरी-पीरी मेडिकल कॉलेज में बनाया आइसीयू और आइसोलेशन वार्ड

आदेश मेडिकल कॉलेज व मीरी-पीरी मेडिकल कॉलेज में आइसीयू और आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। डीसी धीरेंद्र खडगटा ने मंगलवार को दोनों कॉलेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:51 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 09:51 AM (IST)
आदेश व मीरी-पीरी मेडिकल कॉलेज में  बनाया आइसीयू और आइसोलेशन वार्ड
आदेश व मीरी-पीरी मेडिकल कॉलेज में बनाया आइसीयू और आइसोलेशन वार्ड

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : आदेश मेडिकल कॉलेज व मीरी-पीरी मेडिकल कॉलेज में आइसीयू और आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

डीसी धीरेंद्र खडगटा ने मंगलवार को दोनों कॉलेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए आदेश मेडिकल व मीरी-पीरी मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं। प्रशासन ने इनको आरक्षित कर लिया है। जिले में कोरोना वायरस को लेकर सरकार के आदेशानुसार पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रबंध किया गया है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस के संदिग्ध और लक्षणों वाले मरीजों की लगातार जांच की जा रही है। निजी अस्पतालों में भी वार्डों का प्रबंध किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ जिला सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर सिंह, डिप्टी सीएमओ आरके सहाय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी