विकास कार्यो में किसी तरह की लारपरवाही बर्दाशत नहीं : बेदी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने शनिवार को नगर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। सबसे पहले वे लक्की कॉलोनी में पहुंचे और चल रहे कार्यो को जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए। वहां की महिलाओं की मांग पर एक अन्य गली का निर्माण भी करने के लिए कहा। बेदी ने कहा कि ठेकेदार 31 मार्च तक पूरा करें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 05:29 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 05:29 AM (IST)
विकास कार्यो में किसी तरह की लारपरवाही बर्दाशत नहीं : बेदी
विकास कार्यो में किसी तरह की लारपरवाही बर्दाशत नहीं : बेदी

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने शनिवार को नगर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। सबसे पहले वे लक्की कॉलोनी में पहुंचे और चल रहे कार्यो को जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए। वहां की महिलाओं की मांग पर एक अन्य गली का निर्माण भी करने के लिए कहा। बेदी ने कहा कि ठेकेदार 31 मार्च तक पूरा करें। विकास की गुणवता को लेकर किसी तरह का समझौता न करें, क्योंकि अगर कहीं भी गड़बड़ी पाई गई तो ठेकेदार पर किसी भी तरह की कार्रवाई हो सकती है। बेदी ने नपा प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रत्येक टेंडर व विकास की जानकारी उन तक पहुंचाई जाए और कारण बताया कि पें¨डग टेंडरों पर काम क्यों हुआ।

राज्यमंत्री ने कहा कि वह मेहनत से क्षेत्र के लिए करोड़ों की ग्रांट लाए है ताकि यहां का विकास व सौंदर्यीकरण हो सके। इसलिए वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द विकास कार्य मुकम्मल हो। बेदी ने कहा कि शहर के लोगों की सबसे बड़ी मांग बरसाती पानी की निकासी की थी और जिसके लिए नाले का निर्माण पूरा होने वाला है। इससे लोगों को इस समस्या से निजात मिली जाएगी। बेदी ने कहा कि रेलवे रोड पर पानी की निकासी व सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। सभी पंचायतों के पास अपेक्षा से अधिक धनराशि विकास को दी गई है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कहीं विकास कार्यों में ठेकेदार कोताही बरते तो उसकी शिकायत करें। इस अवसर पर जोगेंद्र रत्ता, एमई सतीश शर्मा, लोकराज, राजेश गुप्ता, बलदेव राज सेठी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी