जजपा नेता और एएसआइ के साथ लूट की वारदात में सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस

कुरुक्षेत्र। शांति नगर में जजपा नेता से हुई दो लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:40 AM (IST)
जजपा नेता और एएसआइ के साथ लूट की वारदात में सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
जजपा नेता और एएसआइ के साथ लूट की वारदात में सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शांति नगर में जजपा नेता से हुई दो लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस मामले की जांच के लिए टेका मार्केट में घटना स्थल के आस-पास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। देर रात अंधेरा होने के चलते सीसीटीवी कैमरों से भी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले की जांच के लिए अपराध शाखा एक और दो की टीमों को भी लगाया गया है।

गौरतलब है कि वीरवार को रात को करीब 10:40 पर कुलदीप पुनिया अपने कार्यालय से घर के लिए निकले थे। इस समय उनका साथी हरियाणा पुलिस में एएसआई और कुरुक्षेत्र कोर्ट परिसर में तैनात प्रवीण राणा भी उनके साथ था। जब वह अपने कार्यालय से बाहर गाड़ी के पास पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पर दो युवकों ने उन पर रिवाल्वर तान दी और हाथ में पकड़ा बैग मांगा। इसी बैग में दो लाख रुपये थे। उन्होंने बैग देने से मना किया तो उन्होंने फायर कर दिया। इसके बाद हुई हाथापाई में उन दोनों की रिवाल्वर वहीं गिर गई और वह रुपयों से भरा बैग लेकर अपने तीसरे साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आदर्श थाना के कार्यकारी एसएचओ नसीब सिंह और अपराध शाखा की टीमें पहुंची। उन्होंने पीड़ित से बारीकि से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की जांच

आदर्श थाना के कार्यकारी एसएचओ नसीब सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल और इसके आस-पास के सीसी टीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है। कई जगह अंधेरा होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ रही है। उनके साथ अपराध शाखा एक और दो की टीम भी जांच में लगी हुई हैं।

chat bot
आपका साथी