संकीर्तन के साथ नवरात्र उत्सव संपन्न

अष्ट सिद्धि व नवनिधि को पूरा करने वाला नवरात्र व्रत मां भद्रकाली शक्तिपीठ में पूरा हुआ। श्रीदुर्गाष्टमी को मां भद्रकाली मंदिर को फूलों से सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 09:00 AM (IST)
संकीर्तन के साथ नवरात्र उत्सव संपन्न
संकीर्तन के साथ नवरात्र उत्सव संपन्न

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अष्ट सिद्धि व नवनिधि को पूरा करने वाला नवरात्र व्रत मां भद्रकाली शक्तिपीठ में पूरा हुआ। श्रीदुर्गाष्टमी को मां भद्रकाली मंदिर को फूलों से सजाया गया। नवरात्रों में मां भद्रकाली जी का स्नान पूजन कर मंगल आरती की गई। श्रीदुर्गाष्टमी पर सायं मंदिर में संकीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें मां के 52 सौभाग्यशाली परिवारों ने मां की ज्योत प्रज्वलित की। भक्तों ने श्रद्धभाव से मां के आलौकिक स्वरूप के दर्शन किए और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर श्रीदुर्गाष्टमी को मां की भेंट स्वरूप घोड़े व नारियल अर्पध किए। दोपहर की आरती व भंडारे का प्रसाद मूलचंद गुप्ता ने दिया। श्रीदुर्गाष्टमी की रात मां के दरबार में हर बार भांति 52 शक्तिपीठों की प्रतीक स्वरूप 52 ज्योतें मां के प्रिय भक्तों ने सौभाग्यशाली परिवार ने प्रज्वलित की। मुख्य ज्योति एसपी राजेश दुग्गल व विजय गोयल प्रज्वलित की। उन्होंने मां प्रदेश वासियों के लिए मंगल कामना की। सायं छह से नौ बजे तक आयोजित संकीर्तन में लवली रामपाल शर्मा, मुकेश शर्मा एंड पार्टी ने मां का गुणगान किया व गौरव महादेव ने मां काली द्वारा महिषासुर वध का ²श्य प्रस्तुत किया। मंदिर के पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने सभी को नवरात्र की बधाई दी। मां भद्रकाली सेवक मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र वालिया सभी भक्तों को लाल चुनरी, नारियल से स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी