नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 14 को, शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन, 16 को खेल मंत्री आएंगे

राष्ट्रीय स्कूल खेल फेडरेशन की ओर से लड़कियों की अंडर-14 नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी को किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 06:20 AM (IST)
नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 14 को, शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन, 16 को खेल मंत्री आएंगे
नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 14 को, शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन, 16 को खेल मंत्री आएंगे

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय स्कूल खेल फेडरेशन की ओर से लड़कियों की अंडर-14 नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी को किया जाएगा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल मुख्यातिथि होंगे। इसके बाद 16 जनवरी को खेल एवं युवा राज्य मंत्री संदीप सिंह प्रतियोगिता देखने आएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने बृहस्पतिवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में खेल प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह गुरुकुल कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। गुरुकुल के तीनों फुटबॉल ग्राउंड में सभी मुकाबले कराए जाएंगे। खेलों के दौरान कई विशिष्ट अतिथि व विभागीय अधिकारी कार्यक्रम को देखने आएंगे।

इस मौके पर डाइट पलवल की प्रिसिपल नमिता कौशिक, डिप्टी डीईईओ बलजीत मलिक, समग्र शिक्षा के डीपीसी रामदिया गागट, बीईओ थानेसर विनोद कौशिक, बीईओ लाडवा बलवंत सिंह, बीईओ बाबैन रणबीर सिंह रामपुरा, बीईओ शाहबाद शशि धवन, बीईओ पिहोवा वीरेंद्र गर्ग, एईओ खेल श्रीपाल बंसल, प्रिसिपल संतोष शर्मा, संतोष चौहान, अंजू गुप्ता, रीटा बठला, मामराज सैनी, विपिन शर्मा, अनिल गर्ग, प्यारेलाल शर्मा, रमेश शास्त्री, इरफान अहमद, राधेश्याम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रमन शर्मा, डॉ. राममेहर अत्रि मौजूद रहे। मंच संचालन एईओ चंद्रभान शर्मा ने किया। खिलाड़ियों की सुविधाओं पर प्राथमिकता

डीईओ अरुण आश्री ने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा, भोजन व खेलों का बेहतर संचालन प्राथमिकता होनी चाहिए। टीम ने कुरुक्षेत्र में बड़े-बड़े आयोजनों को बड़ी खूबसूरती से पूरा किया है। वे इस आयोजन को भी यादगार बनाएंगे। हर कमेटी अपने कार्य की विस्तृत योजना बनाकर काम करेगी।

20 टीमें रिपोर्ट कर चुकी

सहायक शिक्षा अधिकारी खेल चंद्रभान शर्मा ने बताया कि स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने आने वाली 20 टीमों की सूची मिल चुकी है। टीमों का पूरा विवरण संबंधित स्वागत कमेटियों को दिया जाएगा। उनको रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर स्वागत कर आयोजन स्थल तक लाने की उचित व्यवस्था की जा सके। आंध्रप्रदेश, बिहार, सीबीएसई खेल संगठन, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पंजाब, तमिलनाडू व तेलंगाना सहित 20 टीमों का पंजीकरण हो चुका है।

chat bot
आपका साथी