कुवि और ओपीए के बीच एमओयू साइन, विद्यार्थियों मिलेगा पैकेजिग उद्योग का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान और

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:39 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:39 AM (IST)
कुवि और ओपीए के बीच एमओयू साइन, विद्यार्थियों मिलेगा पैकेजिग उद्योग का प्रशिक्षण
कुवि और ओपीए के बीच एमओयू साइन, विद्यार्थियों मिलेगा पैकेजिग उद्योग का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान और पंजाब के आफ सेट प्रिटिग एसोसिएशन (ओपीए) की बीच वीरवार को एमओयू साइन किया गया। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कुलसचिव डा. संजीव शर्मा व आफ सेट प्रिटिग एसोसिएशन (ओपीए) के प्रधान प्रवीन अग्रवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के अनुसार कुवि के प्रिटिग और पैकेजिग के शिक्षकों व विद्यार्थियों को उद्योगों के बारे में प्रशिक्षण देने, समय-समय पर नई तकनीकों के बारे में कार्यशाला और सेमिनार के माध्यम से उन्हें पारंगत किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि शैक्षणिक औद्योगिकी रिश्ते ही आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का पहला कदम है। डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. मंजूला चौधरी ने कहा कि उद्योगों की मांग को देखते हुए ही नई शिक्षा नीति के आधार पर पाठ्यक्रमों के सिलेबस तैयार किए जाएं। व‌र्ल्ड प्रिट एंड कम्यूनिकेशन फोर्म के चेयरमैन प्रो. कमल चोपड़ा ने कहा कि प्रिटिग एवं पैकेजिग के क्षेत्र में भारत में कुशल मानव संसाधन की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए एकेडमिक और औद्योगिकी संस्थाओं को एक साथ आगे आना पडे़गा। ओपीए के प्रधान प्रवीन अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिकी इकाईयां हर समय छात्र हित में कार्य करने के लिए सदैव तैयार हैं। इस अवसर पर जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशक प्रो. बिदू शर्मा ने बताया कि इस एमओयू से विवि के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर एमओयू के कन्वीनर कंवरदीप शर्मा, डा. बीएस बोडला, डा. एमके मोदगिल, अश्वनी गुप्ता व अमन गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी