पत्नी न आने से मानसिक रूप से परेशान था संजू

फोटो संख्या : 32 व 33 - जेल जाने के बाद ससुराल वालों ने संजू पर करा दिया था दहेज उत्पीड़न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jan 2018 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jan 2018 11:38 PM (IST)
पत्नी न आने से मानसिक रूप से परेशान था संजू
पत्नी न आने से मानसिक रूप से परेशान था संजू

फोटो संख्या : 32 व 33

- जेल जाने के बाद ससुराल वालों ने संजू पर करा दिया था दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

- परिजनों ने संजू को सुधारने के लिए पुलिस में दी थी शिकायत

बाबू राम तूषार पिपली : गांव दबखेड़ी के संजू ने जिला कारागार में पत्नी के वियोग में आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। संजू पत्नी के न आने से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी परेशानी के चलते ही संजू ने गत 27 नवंबर को अपने कमरे में आग लगाने के साथ साथ अपने चाचा सुखबीर व चाची को भी तलवार से हमला करके घायल कर दिया था। संजू के घर वालों ने इस मामूली घटना के बाद उसे इसलिए जेल भिजवाया था, ताकि वह सुधर जाए। जेल में उससे न तो उसकी पत्नी मिलने आई और न ही परिवार के लोगों ने उसकी सुध ली। जिला जेल में एक सप्ताह पूर्व सारसा के तीन मासूमों की हत्या के आरोपी जगदीप ने भी आत्महत्या कर ली थी। संजू के पिता शेर ¨सह ने बताया कि 28 फरवरी 2017 को संजू की करनाल के गांव मोतिया में शादी हुई थी। शादी के बाद संजू की पत्?नी तीन महीने गांव दबखेड़ी में रही। तीन महीने के बाद संजू व उसकी पत्नी गांव मोतिया चले गए। तीन महीने संजू गांव मोतिया में अपनी ससुराल में ही रहा। ससुराल के लोग संजू पर घर जमाई बनाने का दबाव बनाने लगे, तो संजू ने इंकार कर दिया और गांव वापिस आ गया। दो-तीन बार संजू ने पत्नी को लाने का प्रयास किया, मगर संजू के ससुराल वाले नहीं माने। जिसके बाद संजू मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। शेर ¨सह ने बताया कि उसके छोटे लड़के दीपक की शादी भी गांव मोतिया में संजू के साथ ही हुई थी। 27 नवंबर को परेशानी के चलते ही संजू ने अपने कमरे में आग लगा दी। बचाव के लिए आए चाचा सुखबीर व चाची को तलवार से घायल कर दिया था। शेर ¨सह ने बताया कि संजू को सुधारने के उदेश्य से ही उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी। जेल में जाने के बाद संजू के ससुराल वालों ने संजू व परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया था। दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद संजू जेल में ओर ज्यादा परेशान हो गया। संजू ने जेल में मिलने गए दादा मान ¨सह के आगे अपनी मानसिक परेशानी जाहिर भी की थी। संजू की मौत के बाद से परिवार बिल्कुल टूट चुका है। शेर ¨सह ने संजू की मौत के लिए उसके ससुराल वालों को दोषी माना है, जिसकी वजह से वह मानसिक रोगी हो गया था। दूसरी ओर सारसा ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी जगदीप द्वारा आत्महत्या किया जाना मानसिक परेशानी माना जा रहा है।

बॉक्स

एक सप्ताह के भीतर दो आत्महत्यांए होने से जेल प्रशासन सकते में

जिला कारागार में एक सप्ताह के भीतर दो आत्महत्याएं होने से जेल प्रशासन सकते में है। जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहें है। बुधवार को विचाराधीन बंदी संजू ने बाथरूम में लगी टूंटी में परना डालकर आत्महत्या की है। इससे पहले सारसा ट्रिपल मर्डर केस के विचाराधीन आरोपी जगदीप ने बाथरूम में आत्महत्या की थी। एक सप्ताह के अंदर दो विचाराधीन कैदियों द्वारा आत्महत्या किए जाने से जेल प्रशासन दुविधा में है। जेल अधीक्षक संजय ¨सह ने बताया कि बाथरूम के अंदर कैदी की सुरक्षा करना मुश्किल होता है, कैदी द्वारा बाथरूम के अंदर की कुंडी लगाए जाने से पता नहीं चलता कि अंदर क्या हो रहा है। संजू जब बाथरूम से काफी देर तक बाहर नहीं निकला, तब जेल कर्मियों ने बाथरूम का ताला तोड़ना पड़ा।

chat bot
आपका साथी