विद्यार्थियों पर लगाए गए बैन को हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन करने के दौरान लगाए गए विद्यार्थियों के बैन और फाइन को वापस लेने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:29 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 09:29 AM (IST)
विद्यार्थियों पर लगाए गए बैन को हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन
विद्यार्थियों पर लगाए गए बैन को हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन करने के दौरान लगाए गए विद्यार्थियों के बैन और फाइन को वापस लेने की मांग की है। इसके साथ ही शुल्क वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की भी मांग की है। परिषद के सदस्यों ने कुलसचिव को ज्ञापन भी सौंपा और मांगे नहीं माने जाने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी।

विभाग समिति सदस्य हिमांशु ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 13 सितंबर को शुल्क वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया गया था, जिसमें इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से मांग उठाई गई थी और कुलपति के नाम प्रोक्टर एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। उसके बाद भी कुलपति कार्यालय के समक्ष मौन प्रदर्शन कर कुलसचिव नीता खन्ना को अपनी मांगों से एक बार फिर अवगत कराया गया था, जिसमें उन्होंने हमारी मांग को सही ठहराया था और हमारी मांग के ऊपर जल्द निर्णय लेने की बात कही थी। मगर प्रशासन ने इस दौरान एबीवीपी के दो छात्र नेताओं पर बैन लगा दिया गया और दो छात्र नेताओं पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगा दिया। कुवि प्रशासन को एक दिन का समय दिया गया है। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। इस अवसर नगर मंत्री पवन कौशिक, दीपक बुट्टर,अजय सैनी, अपूर्वा कंबोज, राधिका, मोहित छाबड़ा, विश्वनाथ, जयंत चौधरी, कुशाग्र, रेनू भारद्वाज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी