मेडिकल कैंप में 120 बंदियों के खून की जांच की

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: एलएनजेपी सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.सुरेश सहोता के नेतृत्व में जिला जेल में बंदियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें डॉ.गौरव चावला, एलटी मीत चौधरी, काउंसलर दया ¨सह व पंकज कुमार ने बंदियों का चैकअप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 01:17 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 01:17 AM (IST)
मेडिकल कैंप में 120 बंदियों के खून की जांच की
मेडिकल कैंप में 120 बंदियों के खून की जांच की

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: एलएनजेपी सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.सुरेश सहोता के नेतृत्व में जिला जेल में बंदियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें डॉ.गौरव चावला, एलटी मीत चौधरी, काउंसलर दया ¨सह व पंकज कुमार ने बंदियों का चैकअप किया। डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि सभी बंदियों के चार से पांच चरणों में हैपेटाइट्स सी व हैपेटाइट्स बी के टेस्ट करवाए जाने हैं। सोमवार को प्रथम चरण में लगभग 120 बंदियों के ब्लड सैंपल लेकर यह टेस्ट करवाए गए। उनको बीमारियों के प्रति सजग रहने बारे सचेत किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक डॉ.संजय सिह, उप अधीक्षक जेल रेशम ¨सह, सहायक अधीक्षक जेल जो¨गद्र ¨सह व रघुबीर ¨सह तथा जेल स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी