जैन स्कूल प्रबंधन ने नहीं माना हाई कोर्ट का आदेश, पीड़ित शिक्षिका को गेट पर ही रोका

महावीर जैन पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति ने हाई कोर्ट के आदेश को नहीं माना। कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को पीड़ित शिक्षिका और प्राचार्या स्कूल पहुंचीं। प्राचार्या निधि वर्मा को तो ज्वाइन करा लिया गया, लेकिन छेड़छाड़ मामले में पीड़ित शिक्षिका को अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद शिक्षिका ने पुलिस को शिकायत दी। वहीं स्कूल में प्राचार्या से किसी शिक्षक ने बात तक नहीं की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Aug 2018 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 15 Aug 2018 12:17 AM (IST)
जैन स्कूल प्रबंधन ने नहीं माना हाई कोर्ट का आदेश, पीड़ित शिक्षिका को गेट पर ही रोका
जैन स्कूल प्रबंधन ने नहीं माना हाई कोर्ट का आदेश, पीड़ित शिक्षिका को गेट पर ही रोका

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

महावीर जैन पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति ने हाई कोर्ट के आदेश को नहीं माना। कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को पीड़ित शिक्षिका और प्राचार्या स्कूल पहुंचीं। प्राचार्या निधि वर्मा को तो ज्वाइन करा लिया गया, लेकिन छेड़छाड़ मामले में पीड़ित शिक्षिका को अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद शिक्षिका ने पुलिस को शिकायत दी। वहीं स्कूल में प्राचार्या से किसी शिक्षक ने बात तक नहीं की।

महावीर जैन पब्लिक स्कूल में प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा एक शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में स्कूल प्रबंधन अभी भी अड़ा हुआ है। प्रबंधन की ओर से दो अगस्त को पीड़ित शिक्षिका, प्राचार्या निधि वर्मा और आरोपित सदस्य को स्कूल परिसर में आने पर प्रतिबंध लगाया था। उसके बाद छह अगस्त को प्राचार्या निधि वर्मा और पीड़ित शिक्षिका को स्कूल से रिलीव भी कर दिया था। दोनों शिक्षिकाओं ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। सोमवार को प्रबंधन के आदेश पर स्टे लगाया।

स्कूल प्रबंधन से हुई बहस

प्राचार्या और शिक्षिका के पहुंचने पर सुरक्षाकर्मी ने उन्हें गेट पर रोक लिया। सुरक्षा कर्मी ने स्कूल प्रबंधन से पूछकर आने के बाद ही गेट खोलने की बात कही। पूछताछ में प्राचार्या निधि वर्मा और स्कूल प्रबंधन की बहस भी हुई। प्राचार्या व पीड़ित शिक्षिका आधा घंटा स्कूल के गेट पर ही खड़े रहे। वहीं दूसरी और प्रबंधन की ओर से नियुक्त नई प्राचार्या भी पूरा प्रबंधन कमेटी के प्रधान की कुर्सी पर बैठी रही और वहीं से कार्य किया। प्राचार्या निधि वर्मा ने आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेशों के बाद वह प्राचार्या है। इसलिए दूसरी प्राचार्या कैसे काम कर सकती है। शिक्षिका आई थी, कल देखेंगे मामले को : सेवा ¨सह

सुभाष मंडी चौकी प्रभारी सेवा ¨सह ने बताया कि मामले में पीड़ित शिक्षिका चौकी में आई थी और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत देकर गई हैं। वे मामले की जांच कर रहे हैं, बुधवार को स्कूल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी। पीड़िता शिक्षिका की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी