ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : डा. तरसेम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा में इको क्लब खंड थानेसर के तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिग व स्लोगन राइटिग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में प्रिसिपल वीना गुप्ता जीवविज्ञान प्राध्यापक एवं इको क्लब खंड संयोजक डा. तरसेम कौशिक भौतिकी प्रा. डा. सविता खर्ब शामिल रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:31 PM (IST)
ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : डा. तरसेम
ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : डा. तरसेम

फोटो - 9

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा में इको क्लब खंड थानेसर के तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिग व स्लोगन राइटिग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में प्रिसिपल वीना गुप्ता, जीवविज्ञान प्राध्यापक एवं इको क्लब खंड संयोजक डा. तरसेम कौशिक, भौतिकी प्रा. डा. सविता खर्ब शामिल रही।

प्रिसिपल वीना गुप्ता ने कहा कि ओजोन दिवस मनाने का उद्देश्य ओजोन लेयर की रक्षा करना और समाज में ओजोन परत के प्रति जनजागृति फैलाना है। इको क्लब खंड संयोजक डा. तरसेम कौशिक ने ओजोन परत की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि विश्व ओजोन दिवस 2021 का थीम मांट्रियल प्रोटोकाल - हमें, हमारे भोजन और टीकों को ठंडा रखना है। जिसके अंतर्गत जलवायु परिवर्तन को धीमा करना, ठंडे क्षेत्रों में ऊर्जा की दक्षता को बढ़ावा देना है, ताकि खाद्य संसाधनों में सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, क्योंकि ओजोन परत सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों को अवशोषित कर हमें सुरक्षा प्रदान करती है। ओजोन परत की कमी से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता है और जलवायु परिवर्तन होता है। विद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों खुशी, मधु, भावना, रुचिका अतुल, अंकुश, अंजली, आशा, सिमरन, महक, राखी, मन्नू, पायल ने पोस्टर व स्लोगनों के माध्यम से जनजागृति अभियान चलाया। इस मौके पर अशोक कुमार, डा. महावीर कौशल, टिक्का सिंह, रेणु बाला, इंदु भाटिया, जयप्रीत कौर, ओमदत्त, पूनम देवी, भीम सिंह, सुभाष, डा. गुरचरण सिंह व राजकुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी