सेक्टर तीन और 30 में लीकेज जारी, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी

सेक्टर तीन और साथ लगते सेक्टर 30 में अभी भी कई जगह दूषित पानी सप्लाई हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 07:50 AM (IST)
सेक्टर तीन और 30 में लीकेज जारी, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी
सेक्टर तीन और 30 में लीकेज जारी, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पिछले कई दिनों से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के सेक्टर तीन में दूषित पानी की सप्लाई होने से पीलिया फैलने को लेकर मचे बवाल के बाद अभी तक भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सेक्टर तीन और साथ लगते सेक्टर 30 में अभी भी कई जगह दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। अधिकारी लगातार लीकेज ठीक करने के दावे कर रहे हैं, लेकिन हालात में सुधार नहीं हो पा रहा है। सेक्टर 30 में बृहस्पतिवार को भी कई जगह पानी की पाइप लीक होने से खाली प्लाटों में पानी निकलता रहा। सुबह पहले एक घंटे आ रहा गंदा पानी

सेक्टर तीन के निवासियों का कहना है कि सुबह पांच बजे से नौ बजे तक पानी की सप्लाई दी जाती है। सप्लाई के पहले घंटे में तो लगातार गंदा पानी सप्लाई होता है। इस गंदे पानी के चलते लोगों में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। सेक्टर 30 में भी लीकेज

सेक्टर 30 में लगातार पाइप लीकेज हो रही हैं। सेक्टर में कई जगह लगातार लीकेज होने से खाली प्लॉटों में पानी भरा है। जब पानी की सप्लाई शुरू होती है तो यही पानी पाइपों से निकलकर प्लॉटों में जा रहा है, जब पानी की सप्लाई बंद होती तो गंदा पानी पाइपों में चला जाता है। सेक्टर वासी रविद्र ने कहा कि इसके लिए वह लगातार अधिकारियों को शिकायत दे रहे हैं। इसके बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा है। विभाग के कर्मी दिन में एक जगह से पाइप लीक को ठीक करके जाते हैं तो अगले दिन कहीं दूसरी जगह से पाइप लीक हो रही है।

chat bot
आपका साथी