सुंदरीकरण व व्यवस्थाओं में प्रथम आया लाडवा डेरा का राजकीय प्राथमिक पाठशाला

फोटो संख्या : 32 संवाद सहयोगी लाडवा : राजकीय प्राथमिक पाठशाला डेरा लाडवा ने निजी स्कूलो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 10:36 PM (IST)
सुंदरीकरण व व्यवस्थाओं में प्रथम आया लाडवा डेरा का राजकीय प्राथमिक पाठशाला
सुंदरीकरण व व्यवस्थाओं में प्रथम आया लाडवा डेरा का राजकीय प्राथमिक पाठशाला

फोटो संख्या : 32

संवाद सहयोगी लाडवा : राजकीय प्राथमिक पाठशाला डेरा लाडवा ने निजी स्कूलों से बेहतर व्यवस्थाएं और परिसर के सुंदरीकरण देकर मुख्यमंत्री सुंदरीकरण योजना में प्राथमिक विद्यालयों की श्रेणी में लाडवा खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला ने वर्ष 2013-14 में भी लाडवा खंड व जिला में प्रथम रह चुका है। लाडवा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला डेरा ने खंड के 69 स्कूलों में अव्वल रहकर लाडवा का गौरव बढ़ाते हुए अन्य स्कूलों के लिए भी नए मानदंड तय किए हैं।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रभारी संतोख ¨सह ने बताया कि पाठशाला के प्रथम आने की जानकारी उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त हुई थी। स्कूल को सुंदरीकरण के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई व सामान्य ज्ञान का स्तर बढ़ाने के लिए स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षकों ने बड़ी मेहनत की। उन्होंने बताया कि सीमित साधनों में रीना, सुमन, हरजीत व ¨रकी रानी जैसे शिक्षकों के प्रयास व समाजसेवी लोगों के सहयोग से उनका स्कूल खंड स्तर पर अव्वल रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल के भवन के रखरखाव व रंगरोगन, साफ-सफाई, वाल पें¨टग, स्वच्छ पेयजल, साफ शौचालय, स्कूल का हरा-भरा बगीचा, पुस्तकालय सहित कई कसौटियों पर स्कूल ने अन्य स्कूलों का पीछे छोडकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल में शैक्षिक पाठ्यक्रम के आधार पर विज्ञान, गणित, सामाजिक शास्त्र व सामान्य ज्ञान के चित्रों को दीवार पर पें¨टग कराया गया है। मीड-डे मील के दौरान हैंड वाश के लिए वासबेसिन, साबुन की व्यवस्था की गई है जिससे बच्चों को खाने से पहले हाथ धोने के महत्व का पता चला है। उन्होंने बताया कि खंड में प्रथम आने पर अब स्कूल जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगा। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी रामेश्वर सैनी ने बताया कि खंड में प्रथम आने पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला डेरा को पचास हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी