समय की मांग को देखते हुए अपने आप को तैयार कर रहा कुवि : खन्ना

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डा. नीता खन्ना ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय समय की मांग को देखते हुए अपने आपको तैयार कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किए जा रहे हैं जो आने वाले समय में गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:15 AM (IST)
समय की मांग को देखते हुए अपने आप को तैयार कर रहा कुवि : खन्ना
समय की मांग को देखते हुए अपने आप को तैयार कर रहा कुवि : खन्ना

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डा. नीता खन्ना ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय समय की मांग को देखते हुए अपने आपको तैयार कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किए जा रहे हैं जो आने वाले समय में गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देंगे। वह बुधवार को जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान और यूजीसी मानव संसाधन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित पहले ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रही थी। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मानव संसाधन केंद्र की निदेशिका प्रो. नीरा वर्मा ने कहा कि कुवि का मानव संसाधन विकास केंद्र पिछले 33 वर्षों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिए कार्य कर रहा है। मुख्य वक्ता उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय के जनसंचार के विभागाध्यक्ष प्रो. गोविद ने प्रिट मीडिया इंडस्ट्री : एजुकेशन एंड स्किल्स विषय पर बोलते हुए कहा कि देश में 1941 में पंजाब विवि से मीडिया की शिक्षा शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में सभी इंडस्ट्री की तरह मीडिया इंडस्ट्री को भी बहुत नुकसान हुआ है। जो समाचार पत्र पहले 20-22 पेज के प्रकाशित हुआ करते थे वो अब केवल 8-10 पेज में प्रकाशित हो रहे हैं। संस्थान की निदेशिक प्रो. बिदू शर्मा ने कहा कि संस्थान के लिए यह गौरवशाली क्षण है कि संस्थान में पहले ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 25 वर्षों में यह पहला पाठयक्रम है। मीडिया क्षेत्र भारत व वैश्विक स्तर पर बड़ी तेजी के साथ बदल रहा है। ऐसे बदलते हालात में मीडिया शिक्षण में लगे शिक्षकों को भी खुद को बदलने की जरूरत है व नए कौशल हासिल करने की आवश्यकता है। कोर्स के सह संयोजक डा. अशोक कुमार ने सभी अतिथियों व वक्ताओं का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी