प्रदेश के युवाओं के स्किल को सुधारेगा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय

प्रदेश के किसी भी कॉलेज व विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी व पढ़ाई छोड़ चुका कोई भी व्यक्ति कुछ विशेष क्षेत्रों में अपना स्किल डेवलपमेंट करना चाहता है तो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय यह मौका दे रहा है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत स्किल डेवलपमेंट सेंटर व सेंटर ऑफ कांटिन्यूइंग एजुकेशन के तहत विभिन्न शार्ट टर्म पाठयक्रमों में दाखिला ले सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 07:30 AM (IST)
प्रदेश के युवाओं के स्किल को सुधारेगा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
प्रदेश के युवाओं के स्किल को सुधारेगा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र:

प्रदेश के किसी भी कॉलेज व विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी व पढ़ाई छोड़ चुका कोई भी व्यक्ति कुछ विशेष क्षेत्रों में अपना स्किल डेवलपमेंट करना चाहता है तो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय यह मौका दे रहा है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत स्किल डेवलपमेंट सेंटर व सेंटर ऑफ कांटिन्यूइंग एजुकेशन के तहत विभिन्न शार्ट टर्म पाठयक्रमों में दाखिला ले सकता है। इन पाठ्यक्रमों की शुरूआत के साथ ही कुवि देश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसमें ऑनलाइन फैक्ट चैकिग व डिजिटल मीडिया स्किल्स के माध्यम से फेक न्यूज व वायरल कंटेट की पहचान करने व उन्हें ढूंढने में सक्षम होंगे। विश्वविद्यालय में वास्तुशास्त्र एवं इंडियन इंटीरियर डिजाइन व मराठी भाषा में भी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। विभिन्न विभागों में शुरू होने वाले इन नौ पाठ्यक्रमों में आवेदक 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

रूसा नोडल आफिसर प्रो. मंजूला चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत इसी सत्र से सर्टिफिकेट कोर्स इन केमिकल लेबोरेट्री असिस्टेंट, प्रेक्टिकल आस्पेक्ट ऑफ क्वांटम केमिकल केलकुलेशन: बेसिक कंसेप्ट, क्वालिटी कंट्रोल एंड क्वालिटी एशुरेंस, ग्राफिक डिजाइन, ऑनलाइन फैक्ट्स चैकिग एंड डिजिटल मीडिया स्किल्स, रिटेल सेल्स स्किल्स, हेरिटेज वॉक एंड एंटरप्रीन्योरशिप इन हेरिटेज टूरिज्म, वास्तु शास्त्र एंड इंडियन इंटीरियर डिजाइन, मराठी भाषा कोर्स शुरू किए गए हैं। स्किल डेवलपमेंट सेंटर के पाठ्यक्रम संयोजक प्रो. बीएस बोदला व कांटिन्यूइंग एजुकेशन के पाठ्यक्रम संयोजक प्रो. एसएस बूरा की देखरेख में शुरू होंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए 20 से 30 सीट निर्धारित की गई हैं। यह शुरू होंगे नए पाठ्यक्रम, इस योग्यता पर मिलेगा दाखिला

सर्टिफिकेट कोर्स इन केमिकल लैबोरेट्री असिस्टेंट में 25 सीटें होंगी व योग्यता 12वीं रखी गई हैं, प्रेक्टिकल आस्पेक्ट आफ क्वांटम कैमिकल कैलकुलेशन: बेसिक कंसेप्ट के लिए 20 सीटें व योग्यता एमएससी फिजिक्स, कैमिस्ट्री एंड एलाइड, क्वालिटी कंट्रोल एंड क्वालिटी एशुरेंस की 20 सीटों के लिए योग्यता डिप्लोमा डिग्री इन साइंस, ग्राफिक डिजाइन की 30 सीटों के लिए योग्यता बारहवीं, ऑनलाइन फैक्ट चैकिग एंड डिजिटल मीडिया स्किल्स की 30 सीटों के लिए योग्यता बारहवीं, रिटेल सेल्स स्किल्स की 30 सीटों के लिए योग्यता बारहवीं, हेरिटेज वॉक एंड एंटरप्रीन्योरशिप इन हेरिटेज टूरिज्म की 30 सीटों के लिए योग्यता स्नातक, वास्तु शास्त्र एंड इंडियन इंटिरियर डिजाईन की 30 सीटों के लिए योग्यता बारहवी तथा मराठी भाषा शार्ट टर्म कोर्स के लिए स्नातक होना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी