कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट

परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि ये परीक्षाएं सुबह के सत्र में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दोपहर 2.00 बजे से सायं 5 बजे तक होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 07:08 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 07:08 AM (IST)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने स्नातकोत्तर की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि ये परीक्षाएं सुबह के सत्र में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दोपहर 2.00 बजे से सायं 5 बजे तक होंगी। उन्होंने बताया कि एमए प्रथम व अंतिम वर्ष की परीक्षा एक से 19 जून तक, एलएलएम पार्ट एक व दो की परीक्षा एक से 19 जून तक, एमएससी मैथमेटिक्स प्रथम व अंतिम वर्ष की परीक्षा तीन से 18 जून, एमएससी जियोग्राफी प्रथम व अंतिम वर्ष की परीक्षा तीन से 18 जून, एमए डिफेंस एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज सिस्टम प्रथम व अंतिम वर्ष की परीक्षा एक जून से 15 जून, बीसीए पार्ट वन, टू एंड थ्री की परीक्षा 25 मई से 19 जून, एमबीए पार्ट वन एंड टू की परीक्षा 25 मई से 12 जून, एमबीए होस्पिटेलिटी मैनेजमेंट पार्ट वन, टू एंड थ्री की परीक्षा 25 मई से 14 जून तक होगी।

उन्होंने बताया कि एमकॉम प्रथम व अंतिम वर्ष की परीक्षा 27 मई से 18 जून, पत्राचार माध्यम की बीलीब की परीक्षा एक जून से 15 जून, एमलीब की परीक्षा तीन जून से 18 जून व डीलीब की परीक्षा एक जून से 8 जून, एमसीए, पीजीडीसीए, एमएससी कंप्टर साइंस पार्ट वन, टू एंड थ्री की परीक्षा 27 मई से 15 जून, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इन्वायरमेंटल एजुकेशन की परीक्षा 1 जून से 13 जून, एमए इन्वायरमेंटल एजुकेशन पार्ट वन एंड टू की परीक्षा एक जून से 14 जून, पीजीडीजेएमसी की परीक्षा एक जून से 14 जून, एमए मॉस कम्यूनिकेशन पार्ट एंड टू पत्राचार माध्यम एक जून से 15 जून, पीजी डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट मार्केंटिग मैनेजमेंट की परीक्षा तीन जून से 15 जून, सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा तीन जून से 10 जून, पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट पार्ट टू की परीक्षा तीन जून को, पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड आइपीआर की परीक्षा तीन जून से 18 जून, पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन राइटस की परीक्षा तीन जून से 15 जून, पीजी डिप्लोमा इन टेक्सेशन की परीक्षा तीन जून से 15 जून, पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स तीन जून से 15 जून, डिप्लोमा इन योगा की परीक्षा 27 मई से 30 मई, डिप्लोमा इन गीता पत्राचार माध्यम की परीक्षा चार जून से 10 जून, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन पत्राचार माध्यम की परीक्षा तीन जून से 13 जून, बीएड दो वर्षीय पत्राचार की परीक्षा तीन जून से 18 जून, बीएड जनरल एक वर्षीय परीक्षा तीन जून से 19 जून, बीएड शिक्षा शास्त्री द्विवर्षीय पार्ट वन एंड टू की परीक्षा तीन जून से 18 जून तथा बीएड शिक्षा शास्त्री एक वर्षीय एक जून से 18 जून तक होंगी।

chat bot
आपका साथी