मीडिया सेंटर पर समाचारपत्रों के बजाय रखे गए अखबार की रदी

संवाद सहयोगी, पिहोवा : अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव में जहां उच्च अधिकारियों ने सरस्वती जल प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 02:59 AM (IST)
मीडिया सेंटर पर समाचारपत्रों के बजाय रखे गए अखबार की रदी
मीडिया सेंटर पर समाचारपत्रों के बजाय रखे गए अखबार की रदी

संवाद सहयोगी, पिहोवा : अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव में जहां उच्च अधिकारियों ने सरस्वती जल प्रवाह को लेकर लापरवाही बरती, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने भी लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं रखी। वैसे तो प्रशासन ने मीडिया सेंटर में व्यवस्था बनाने के लिए लाखों रुपये का खर्चा किया, लेकिन कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मीडिया सेंटर भी मजाक बनकर रह गया। मीडिया सेंटर में सूचना एवं प्रसारण विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते समाचारपत्रों की प्रतियों के बजाय कटे-फटे अखबार रखे गए। विभाग के कर्मचारियों ने सरस्वती महोत्सव की कवरेज को काटने के लिए समाचार पत्रों का इस्तेमाल किया और फिर वही कटे-फटे अखबारों को मेज पर रख दिया। हालांकि मीडिया सेंटर में मीडिया के सभी पत्रकार पहुंचते हैं और विभिन्न समाचार पत्रों की कवरेज देखते हैं। इसके अलावा रविवार को आरटीआइ विभाग के चेयरमैन भूपेंद्र धर्माणी, वन विभाग के चेयरमैन अरुण सर्राफ सहित कई उच्च अधिकारी मीडिया सेंटर का दौरा कर चुके हैं। इसके बावजूद कर्मचारियों ने ऐसी लापरवाही बरती। जब इस बारे में संबंधित अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे सेंटर के लिए अलग से समाचार पत्रों का एक सेट लाए थे, लेकिन वह गायब हो गया है।वहीं उन्होंने कटे-फटे अखबार रखे रहने के बारे में कहा कि न्यूज कवरेज काटने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी