चोरी की आरोपी पांच महिलाओं सहित छह काबू

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : केयूके थाना पुलिस ने खादी ग्रामोद्योग शोरूम से जैकेट चुराने वाली

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 12:14 AM (IST)
चोरी की आरोपी पांच महिलाओं सहित छह काबू
चोरी की आरोपी पांच महिलाओं सहित छह काबू

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : केयूके थाना पुलिस ने खादी ग्रामोद्योग शोरूम से जैकेट चुराने वाली पांच महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नौ जैकेट व 19 सूट बरामद हुए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बाहरी गांव निवासी जस¨वद्र ने केयूके थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी गुरुकुल कुरुक्षेत्र के पास खादी ग्रामोद्योग का शोरूम है। 19 जनवरी को सायं करीब 7 बजे छह महिलाएं उसके शोरूम में आईं और खादी की जैकेट देखने लगी। इसी दौरान महिलाओं ने उसे बातों में उलझा लिया और शोरूम से नौ जैकेट चोरी कर ले गईं। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। थर्ड गेट चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, सहायक उपनिरीक्षक राम स्नेही, मुख्य सिपाही अशोक कुमार, सतीश कुमार, महिला सिपाही सीमा की टीम ने नाकाबंदी करके चोरी करने वाली महिलाओं को एक कार में मिर्जापुर के समीप से काबू किया। महिलाओं के कब्जे से चोरी की नौ खादी की जैकेट व 19 लेडीज सूट बरामद हुए। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग स्थानों से लेडीज सूट चोरी किए थे। आरोपियों ने अपना नाम चालक हिसार निवासी सोमबीर ¨सह, शंकुतला, संतोष, संतोष उर्फ तोषी, सुदेश, कमलेश, कैलाशवती बताया। पुलिस ने आरोपियों की कार को कब्जे में ले लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया, अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी