जलंधर हत्याकांड के आरोपी अदालत में पेश कर भेजा जेल

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जलंधर हत्याकांड के आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jul 2017 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jul 2017 11:44 PM (IST)
जलंधर हत्याकांड के आरोपी अदालत में पेश कर भेजा जेल
जलंधर हत्याकांड के आरोपी अदालत में पेश कर भेजा जेल

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जलंधर हत्याकांड के आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि पुलिस ने प्रापर्टी डीलर सुरेंद्र उर्फ जलंधर हत्याकांड ने नवीन कुमार उर्फ काला, अक्षय कुमार, विनित कुमार उर्फ काला, लवप्रीत ¨सह, जस¨वद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों से एक देसी कट्टा, चार मोबाइल बरामद किए थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया था। अदालत ने पांचों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने वैगनार कार भी बरामद की है। कार रादौर के पास एक खंडहर हो चुके ढाबे में छिपाई हुई थी। उसकी कार में 9 एमएम पिस्टल भी मिला है। यह कार आरोपी नवीन के मित्र दिनेश के नाम है। वारदात के लिए नवीन यह कार लेकर आया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस हत्या के दूसरे कारण पैसे की जानकारी भी ले रही है। इसके लिए पुलिस आरोपी के बैंक खातों की भी जांच करेगी। इससे पता चल पाएगा कि जर्मन में रह रहे गुरमीत ने आरोपियों को पैसे दिए हैं या नहीं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया था कि जलंधर की हत्या के लिए गुरमीत ने 10 लाख रुपये देने थे। पुलिस ने इस संबंध में बैंक में प्रार्थना पत्र भी दिया है।

chat bot
आपका साथी