संस्कृति को सहेज कर रखना बेहद जरूरी : मनोज वाजपेयी

प्रसिद्ध फिल्‍म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा कि संस्‍कृति को बचाए रखना बेहद जरूरी है। हरियाणवीं संस्‍कृति वि‍शिष्‍ट है और यह मुख्‍यधारा फिल्‍मों का अहम हिस्‍सा है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 16 Apr 2017 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 16 Apr 2017 04:51 PM (IST)
संस्कृति को सहेज कर रखना बेहद जरूरी :  मनोज वाजपेयी
संस्कृति को सहेज कर रखना बेहद जरूरी : मनोज वाजपेयी

जेएनएन, कुरुक्षेत्र। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा कि हर प्रदेश की विशिष्‍ट संस्कृति हाेती है और वह वहां की मिट्टी से जुड़ी होती है। इसलिए उसे सहेज कर रखना जरूरी है। हरियाणवीं संस्‍कृति की देश-विदेश में खास पहचान है और इसे मुख्‍यधारा की फिल्‍में में भी शामिल किया जा रहा है।

वह यहां आयाेजित हरियाणा अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव के समापन अवसर पर यहां आए थे। लघु फिल्म महोत्सव में देश व विदेशी फिल्मों की संस्कृति को दिखाया गया है, जिससे दर्शकों को सिनेमा की परिभाषा समझ आई है। चार दिवसीय इस महोत्‍सव का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर प्रसद्धि अभिेनेता यशपाल शर्मा सहित कई कलाकार मौजूद रहे। इस अवसर पर मनोज वाजपेयी और यशपाल शर्मा सहित अन्‍य कलाकारों को सम्‍मानित भी किया गया।

लघु फिल्‍म समराेह के दौरान लोगों के सवालों का जवाब देते मनोज वाजपेयी।

उन्‍होंने कहा कि हरियाणवीं संस्कृति आज मुख्यधारा की फिल्मों का अभिन्‍न हिस्‍सा बन गई है। इसका उदाहरण दंगल एवं सुलतान सहित कई फिल्‍में हैं। उन्होंने कहा कि लघु फिल्में मुख्यधारा की फिल्मों से पूरी तरह अलग हैं। लघु फिल्मों में विजन होता है, जबकि मुख्यधारा की फिल्में में मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं। लघु फिल्मों का महोत्सव देश के हर राज्य में होना चाहिए, इससे दर्शकों को अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलेगा।

chat bot
आपका साथी