खेल प्रतियोगिताओ में पदक विजेता खिलाड़ियों से नकद पुरस्कार के लिए आवेदन किए आमंत्रित

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 03:00 AM (IST)
खेल प्रतियोगिताओ में पदक विजेता खिलाड़ियों से नकद पुरस्कार के लिए आवेदन किए आमंत्रित
खेल प्रतियोगिताओ में पदक विजेता खिलाड़ियों से नकद पुरस्कार के लिए आवेदन किए आमंत्रित

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार अंतरराट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी उषा राजपाल ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर पदक विजेता खिलाड़ियों से 20 जून 2017 तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। संबंधित खिलाड़ी को अपने आवेदन पत्र को पूर्ण रुप से भरकर उसके साथ खेल उपलब्धियों की सत्यापित प्रतियां, हरियाणा रिहायश प्रमाण पत्र तथा खेल नीति के अनुसार अन्य दस्तावेजों को भी संलग्न करके जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकता है। अधूरे व निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए खिलाड़ी को हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। खिलाड़ी द्वारा हरियाणा राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया हो। आवेदन के साथ बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का आइएफएससी कोड, यूनिक कोड तथा आधार कार्ड बैंक अकाउंट से ¨लक होना चाहिए। खिलाड़ी को एक प्रमाण पत्र कर अंडरटे¨कग देनी होगी कि वह कभी किसी डो¨पग में दोषी नहीं पाया गया हैं। अन्य जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुरुक्षेत्र कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी