सुंदर हस्त लेखन प्रतियोगिता में नवयुग स्कूल की टीम रही विजेता

गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर जयराम संस्थाओं के अध्यक्ष ब्रह्मास्वरुप ब्रह्माचारी की प्रेरणा से आयोजित प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन सुंदर हस्त लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 07:40 AM (IST)
सुंदर हस्त लेखन प्रतियोगिता में नवयुग स्कूल की टीम रही विजेता
सुंदर हस्त लेखन प्रतियोगिता में नवयुग स्कूल की टीम रही विजेता

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर जयराम संस्थाओं के अध्यक्ष ब्रह्मास्वरुप ब्रह्माचारी की प्रेरणा से आयोजित प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन सुंदर हस्त लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिगला ने बताया कि विद्यापीठ की ओर से बच्चों को गीता के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उनकी प्रतिभा को भी उभारने का प्रयास किया गया है। इसी क्रम में आयोजित सुंदर हस्त लेखन प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों की लेखनशैली को देखकर निर्णायक मंडल भी दंग रह गया। ब्रह्मास्वरुप ब्रह्माचारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजिका अंजू अग्रवाल ने बच्चों के हस्त लेखन शैली का अवलोकन किया। ब्रह्मचारी ने बच्चों की सुंदर लेखनशैली की सराहना करने हुए कहा कि आज के हाइटैक युग में बच्चों की अच्छी लेखनशैली उनकी प्रतिभा का दर्पण है। हस्त लेखन प्रतियोगिता में नवयुग स्कूल तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय अधोया के विद्यार्थियों ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी सीनियर सैकेंडरी मॉडल स्कूल, एसकेएस इंटरनेशनल स्कूल तथा पूजा मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों ने द्वितीय, संजय गांधी स्कूल लाडवा, राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा संजय गांधी ओम प्रकाश गर्ग स्कूल के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में एसडी ग‌र्ल्ज स्कूल सुंदरपुर, स्प्रिंग फील्ड स्कूल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंद्रभानपुर तथा महाराजा अग्रसेन स्कूल दबखेड़ी के विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार मिले। इस प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फाइन आ‌र्ट्स की डॉ. जया दरोड़ें ने निर्णायक मंडल के तौर पर भूमिका अदा की। गीता जयंती आयोजन कमेटी के सदस्यों सेवानिवृत आयुक्त टीके शर्मा, श्रवण गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, कुलवंत सैनी, खरैती लाल सिगला, केके गर्ग तथा राजेश सिगला ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी