फाने जलाने पर 33 किसानों पर जुर्माना

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : फाने जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले 33 किसानों पर प्रश

By Edited By: Publish:Mon, 17 Oct 2016 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 17 Oct 2016 12:07 AM (IST)
फाने जलाने पर 33 किसानों पर जुर्माना

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : फाने जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले 33 किसानों पर प्रशासन ने 1.32 लाख रुपये जुर्माना ठोका है। उपायुक्त सुमेधा कटारिया की सख्ती के बाद कृषि विभाग सतर्क हुआ और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने 23 गांवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन गांवों में किसानों ने फानों में आग लगाई थी उन्हें तुरंत जुर्माना ठोका गया। उपायुक्त की ओर से ग्राम सचिव व सरपंचों को फाने में आग लगाने की सूचना देने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। मगर लौहार माजरा का सरपंच खुद ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है।

कृषि विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने फाने लगाने पर गांव के सरपंच उदय ¨सह को पांच एकड़ पर पांच हजार रुपये का जुर्माना ठोका है।

इन किसानों पर की कार्रवाई

जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार गांव दर्राखेड़ा में किसान अशोक को 2 एकड़ फाने जलाने पर 2500 रुपये का जुर्माना ठोका जबकि दर्राखेड़ा के किसान लज्जाराम को 3 एकड़ फाने जलाने पर 3 हजार रुपये का जुर्माना किया। इसके अतिरिक्त नरकातारी के किसान रामस्वरूप से एक एकड़ जलाने पर 2500 रुपये, जोगनाखेड़ा के किसान होशियार ¨सह को पांच एकड़ जलाने पर 5 हजार रुपये, जोगना खेड़ा के किसान मेहर ¨सह को चार एकड़ जलाने पर 5 हजार रुपये, समसपुर के किसान मोहन ¨सह को 2 एकड़ जलाने पर 2500 रुपये, संतोखपुरा के किसान जरनैल ¨सह को डेढ़ एकड़ जलाने पर 2500 रुपये, डेरा चकचकातियां के किसान निशान ¨सह को एक एकड़ जलाने पर 2500 रुपये, जोगना खेड़ा के किसान नीरु को एक एकड़ पर 2500 रुपये, फतेहपुर के किसान श्याम लाल को 2 एकड़ पर 2500 रुपये, दबखेड़ी के किसान निर्मल ¨सह को एक एकड़ पर 2500 रुपये, ज्योतिसर के किसान बोबी को 2 एकड़ पर 2500 रुपये, ज्योतिसर के प्रेम नंबरदार, फकीर चंद सैनी, छोटा राम व तरसेम को 2-2 एकड़ जलाने पर 2500-2500 रुपये जुर्माना किया है। उमरी के किसान गुरदयाल ¨सह को चार एकड़ पर 5 हजार रुपये, धनौरा के किसान बालजोरा ¨सह को 2 एकड़ पर 2500 रुपये, सतौड़ा के किसान सुनहरा राम को 2 एकड़ र 2500 रुपये, धनौरा के किसान राजपाल को 2 एकड़ पर 2500 रुपये, नवली के भूपेंद्र ¨सह को एक एकड़ पर 2500 रुपये, हलालपुर के किसान बिजाराम को पांच एकड़ पर 5 हजार रुपये, बोधनी के किसान भाग ¨सह को 6 एकड़ जलाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। कलसानी के किसान बलदेव ¨सह को एक एकड़ पर 2500 रुपये, ज्योतिसर के कुलवंत ¨सह को 10 एकड़ पर 15 हजार रुपये, पालार के किसान हरदेव ¨सह को डेढ़ एकड़ पर 2500 रुपये, जैनपुर के किसान प्रदीप कुमार को 2 एकड़ पर 2500 रुपये, धनौरा के किसान जोगेंद्र ¨सह व मो¨हद्र ¨सह को 6 एकड़ जाने पर 10 हजार रुपये, लौहार माजरा के अजमेर ¨सह को 4 एकड़ पर 5 हजार, ज्योतिसर के किसान रमेश कुमार को 5 एकड़ जलाने पर 5 हजार रुपये व खेड़ी के किसान जोगेंद्र ¨सह को 2 एकड़ जलाने पर 2500 रुपये जुर्माना किया गया।

chat bot
आपका साथी