लाडवा के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहने देंगे : मेवा सिंह

लाडवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बड़े बहुमत से जीत हासिल करके सरकार बनाएगी और कांग्रेस की सरकार बनते ही हरियाणा दिवस पर 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों दी जाएगी। वे लाडवा में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि चुनाव में अब एक दिन शेष रह गया इसलिए सभी साथी एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 07:00 AM (IST)
लाडवा के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहने देंगे : मेवा सिंह
लाडवा के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहने देंगे : मेवा सिंह

संवाद सूत्र, बाबैन: लाडवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बड़े बहुमत से जीत हासिल करके सरकार बनाएगी और कांग्रेस की सरकार बनते ही हरियाणा दिवस पर 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों दी जाएगी। वे लाडवा में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि चुनाव में अब एक दिन शेष रह गया, इसलिए सभी साथी एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच साल में प्रदेश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है और अब समय आ गया है जनता अपनी वोट की चोट से इसको बदलने का काम किया जाए। इस समय पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी व अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। इसलिए प्रदेश की जनता इस सरकार को बदलने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आज गरीब की रोटी से प्याज गायब हो चुका है लगातार प्याज के दाम बढ़ने गरीब व्यक्ति प्याज खरीदने में असमर्थ हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगर लाडवा की जनता ने उन पर विश्वास जताया तो विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहने देंगे।

chat bot
आपका साथी