एचएसवीपी के सेक्टर एक रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी गठित

फोटो संख्या : 16 - कुलभूषण कोहली प्रधान व गौरव बेदी बने संरक्षक - एचएसवीपी सेक्टर का हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 11:08 PM (IST)
एचएसवीपी के सेक्टर एक रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी गठित
एचएसवीपी के सेक्टर एक रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी गठित

फोटो संख्या : 16

- कुलभूषण कोहली प्रधान व गौरव बेदी बने संरक्षक

- एचएसवीपी सेक्टर का होगा अतुलनीय विकास : गौरव बेदी

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर एक रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें कुलभूषण कोहली को प्रधान व गौरव बेदी को संरक्षक नियुक्त किया गया है। राज्यमंत्री के बेटे गौरव बेदी ने कहा कि सेक्टर का विकास कराया जाएगा और राज्यमंत्री के नेतृत्व में शाहाबाद का एचएसएसपी सेक्टर हरियाणा में सबसे सुंदर, स्वच्छ व विकसित होगा। उन्होंने कहा कि जल्द सेक्टर वासियों के साथ मिलकर गलियों व सड़कों के साथ-साथ पौधे भी लगाएं जाएंगे, ताकि क्षेत्र में हरियाली भी बनी रहे। उन्होंने बताया कि पीसी गर्ग को चेयरमेन, वेद छाबड़ा को उपप्रधान, राजकुमार गर्ग को अतिरिक्त सरंक्षक, यशपाल ¨सगल को महासचिव, मोहित ¨सगला को सचिव, गौरव अरोड़ा को वरिष्ठ उपप्रधान, महेश गोयल को उपप्रधान, सतीश आहुजा को ऑडिटर, नवीन कुमार को कोषाध्यक्ष, प्यार ¨सह प्रेस प्रवक्ता, जबकि कानूनी सलाहकार एडवोकेट पवन गुप्ता व आशु मित्तल को बनाया गया है। इसके अलावा देश राज सपरा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। विकास कोहली, अवतार ¨सह, मास्टर मेघराज, लक्की हंस, रघुवंश शर्मा, राजकुमार गुप्ता, टीटू निरंकारी, कुलदीप सचदेवा, हरीश मुंजाल, अशोक चड्डा व डीडी अरोड़ा गए हैं।

chat bot
आपका साथी