श्री सत्य साई मंदिर में हुड्डा ने लिया आशीर्वाद

जनक्रांति रथयात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा बुधवार देर सायं को सेक्टर-सात स्थित श्री सत्य साई मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:48 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:48 AM (IST)
श्री सत्य साई मंदिर में हुड्डा ने लिया आशीर्वाद
श्री सत्य साई मंदिर में हुड्डा ने लिया आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जनक्रांति रथयात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा बुधवार देर सायं को सेक्टर-सात स्थित श्री सत्य साई मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया। श्री सत्य साई सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर आरबी खरब और जिला अध्यक्ष श्री राधेश्याम गर्ग ने हुड्डा को समृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।

हुड्डा ने श्री सत्य साई सेवा संगठन की सेवा कार्यो के लिए सराहना की। संगठन के जिला अध्यक्ष श्री राधेश्याम गर्ग ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यो के बारे में विस्तार से बतलाया। संगठन की ओर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री हर¨मदर ¨सह चट्ठा, गीता भुक्कल, शकुंतला खटक को भी समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के समिति संयोजक नरेंद्र शर्मा, र¨वद्र चौहान, मोहन लाल चुघ, श्रीराम शरण, वाईपी शर्मा, आरएस संधू, अभिषेक अग्रवाल, डीआर गुप्ता, सोनी सिवाच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जलेश शर्मा, पवन गर्ग, अमित गर्ग शैंकी, कृष्ण कुमार गुप्ता, सतीश गर्ग, अंकित गुप्ता, संदीप गौतम, सौरभ गर्ग, अशोक वधवा, महेश शर्मा, बब्बू वधवा, धर्मपाल गोयल, संजीव आलमपुर, रामनिवास बंसल, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे। कुवि तृतीय द्वार पर छात्रों ने किया जनक्रांति रथयात्रा का स्वागत

जासं, कुरुक्षेत्र : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा की थानेसर में हलके में निकाली जा रही जनक्रांति रथयात्रा का बुधवार की देर सांय छात्रों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तृतीय द्वार पर जोरदार स्वागत किया। पूर्व छात्र नेता डॉ. कुलवंत मोर के नेतृत्व में एकत्रित हुए विद्यार्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए भूपेंद्र ¨सह हुड्डा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद विद्यार्थियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पिछले 20 दिनों से कुवि में चल रही हड़ताल को उन्होंने विवि प्रशासन की नाकामी का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय को आर्थिक सहयोग करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जा सके। इस मौके छात्र नेता जसवंत, संदीप रमाणा, बबली, प्रदीप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी