वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में किया बच्चों को सम्मानित

शाहाबाद : माता रुक्मणि राय आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह व स्पोटर्स डे बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम ¨सह व अति विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशि धवन ने दीप प्रज्वलित किया। समिति के प्रधान कुलदीप कंसल, मैनेजर रामलाल गुप्ता, विष्णु भगवान गुप्ता, जगप्रकाश आर्य ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने रस्साकस्सी, पोल डांस, रिले दौड़ आदि खेलों में भाग लिया। स्कूल की प्राचार्या संगीता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। निखिल, हिमांशु, एवलिन विद्यालय के बेस्ट एथलीट चुने गए। उन्हें मुख्यातिथि ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 01:42 AM (IST)
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में किया बच्चों को सम्मानित
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में किया बच्चों को सम्मानित

शाहाबाद : माता रुक्मणि राय आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह व स्पोटर्स डे बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम ¨सह व अति विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशि धवन ने दीप प्रज्वलित किया। समिति के प्रधान कुलदीप कंसल, मैनेजर रामलाल गुप्ता, विष्णु भगवान गुप्ता, जगप्रकाश आर्य ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने रस्साकस्सी, पोल डांस, रिले दौड़ आदि खेलों में भाग लिया। स्कूल की प्राचार्या संगीता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। निखिल, हिमांशु, एवलिन विद्यालय के बेस्ट एथलीट चुने गए। उन्हें मुख्यातिथि ने सम्मानित किया।

बूथ 10 यूथ से होगी पार्टी मजबूत : सूबे ¨सह

शाहाबाद : जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता सूबे ¨सह त्यौड़ी ने अपने प्रताप मंडी स्थित कार्यालय पर कहा कि पार्टी द्वारा एक जनवरी से चलाए जाने वाले अभियान एक बूथ 10 यूथ से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब से जननायक जनता पार्टी का गठन हुआ है तब से लगातार प्रदेश के युवा व अन्य लोग पार्टी के साथ लगातार जुड़ रहे हैं जो यह दर्शाता है कि आने वाला समय प्रदेश में जजपा का है।

chat bot
आपका साथी