स्टार नाइट में जस्सी और बबल के गीतों पर थिरके दर्शक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) कुरुक्षेत्र में आयोजित वार्षि

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 02:26 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 02:26 AM (IST)
स्टार नाइट में जस्सी और बबल के गीतों पर थिरके दर्शक
स्टार नाइट में जस्सी और बबल के गीतों पर थिरके दर्शक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) कुरुक्षेत्र में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव कॉन्फ्लुएंस-17 का समापन समारोह रविवार देर सायं संस्थान के जुबली हॉल में आयोजित किया गया। चार दिन तक चले इस सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन के पश्चात इसका समापन पुरस्कार वितरण एवं इस उत्सव की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों के द्वारा किया गया। इस समारोह में मुख्य-अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक डॉ. सतीश कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। समापन समारोह के बाद देर रात तक आयोजित स्टार नाइट में पंजाबी गायक जस्सी गिल और बबल राय ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

समापन समारोह में डॉ. सतीश कुमार ने उनकी प्रतिभा को खूब सराहा एवं साहित्य और कला के क्षेत्र में ऐसी प्रतिभाओं के विकास की बात कही। उन्होंने अपने जीवन का एक उदाहरण देते हुए इन गतिविधियों से भविष्य में होने वाले लाभों का भी उल्लेख किया। सभी क्लबों की अध्यक्ष डॉ. ज्योति ओहरी ने कॉन्फ्लुएंस-17 के सफल समापन की घोषणा करते हुए सभी आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने उत्सव में हुए मुख्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों का छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अंतिम दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में अभिषेक व आशीष ने अधिकारी की तैयारी, एकांकी में टीम आवाहन, एकल अभिनय में जैसमीन, पॉटर मेनिया में अर्जित व नव्या ने एवं रंगोली में ऋषभ व दीपांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में वेस्टर्न सोलो, इंस्ट्रुमेंटल सोलो एवं युगल गायन के विजेताओं ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में सभी को पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य-अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों, विभिन्न कमेटी हेड एवं सभी क्लबों के छात्र प्रभारियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात मुख्य-अतिथि ने विभिन्न क्लबों के प्राध्यापक प्रभारियों एवं डॉ. ज्योति ओहरी, अध्यक्ष छात्र क्लब को भी समृति चिन्ह प्रदान किए। डॉ. ज्योति ओहरी ने मुख्य-अतिथि एवं ऑफिसर इंचार्ज क्लब डॉ. परवीन अग्रवाल को भी समृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया। समापन समारोह के पश्चात सायंकाल में संस्थान के ओपन एयर थिएटर में आयोजित स्टार नाइट में पहले माध्यम बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद मशहूर पंजाबी गायक जस्सी गिल एवं बबल राय ने अपने जबरदस्त गायन से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम देर रात लगभग 12 बजे संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी