प्रदेश स्तरीय मार्शल आ‌र्ट्स खेलों का आयोजन कल से

संवाद सहयोगी, लाडवा : दून पब्लिक स्कूल लाडवा में 13 व 14 फरवरी को दो दिवसीय हरियाणा ओलं

By Edited By: Publish:Sun, 12 Feb 2017 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 12 Feb 2017 12:02 AM (IST)
प्रदेश स्तरीय मार्शल आ‌र्ट्स खेलों का आयोजन कल से
प्रदेश स्तरीय मार्शल आ‌र्ट्स खेलों का आयोजन कल से

संवाद सहयोगी, लाडवा :

दून पब्लिक स्कूल लाडवा में 13 व 14 फरवरी को दो दिवसीय हरियाणा ओलंपिक संघ की मार्शल आ‌र्ट्स समिति द्वारा हरियाणा ओलंपिक संघ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय मार्शल आ‌र्ट्स खेलों का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इन खेलों में हरियाणा ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त पांच मार्शल आ‌र्ट्स खेलों ताइक्वांडो, वुशू, किक बॉ¨क्सग और हांडो के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।

मार्शल आ‌र्ट्स समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ¨सह मोर ने आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के खेलों का आयोजन ओलंपिक कौंसिल ऑफ एशिया द्वारा कराया जाता है। भारत में इसका आयोजन पहली बार होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हरियाणा किक बॉ¨क्सग संघ के प्रधान राकेश खुराना की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि खेलों के शुभारंभ हरियाणा पूर्व पुलिस महानिदेशक व हरियाणा ओलंपिक संघ के उपप्रधान डॉ. महेंद्र ¨सह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दून पब्लिक स्कूल के चेयरमैन केके गर्ग करेंगे तथा भारतीय ओलंपिक संघ के एसोसिएट सदस्य हनुमान ¨सह भादू विशिष्ठ अतिथि होंगें, इसके अलावा खेलों से जुडी विभिन्न जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि खेलों के समापन समारोह में 14 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष हरियाणा विधानसभा व हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अभय ¨सह चौटाला मुख्य अतिथि के रूप शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। वहीं समोराह की अध्यक्षता हरियाणा हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा करेंगे। पूर्व मंत्री व विधायक जस¨वद्र ¨सह संधू विशिष्ठ अतिथि होंगें। इस मौके पर गठित की गई आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश खुराना, दून स्कूल के प्रबंधक इशान ¨सगला, निदेशक डॉ. बल¨वद्र घोत्रा, एसोसिएशन ऑफ किक बॉ¨क्सग के प्रदेश महासचिव सत¨वद्र ¨सह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी