मंडी में स्थापित किया जाएगा वर्षा जल संग्रहण टैंक : डॉ. बलदेव

मार्केट कमेटी बाबैन के चेयरमैन बलदेव चंद सैनी ने कहा कि अनाज मंडी में बारिश के पानी के निकासी के लिए वर्षा जल संग्रहण टैंक का निर्माण किया जाएगा। संवाद सहयोगी, बाबैन : मार्केट कमेटी बाबैन के चेयरमैन बलदेव चंद सैनी ने कहा कि अनाज मंडी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 06:56 PM (IST)
मंडी में स्थापित किया जाएगा वर्षा जल संग्रहण टैंक : डॉ. बलदेव
मंडी में स्थापित किया जाएगा वर्षा जल संग्रहण टैंक : डॉ. बलदेव

संवाद सहयोगी, बाबैन : मार्केट कमेटी बाबैन के चेयरमैन बलदेव चंद सैनी ने कहा कि अनाज मंडी में बारिश के पानी के निकासी के लिए वर्षा जल संग्रहण टैंक का निर्माण किया जाएगा। बाबैन मंडी में प्रतिदिन जमा होने वाले दुकानों के पानी के रिचार्ज के लिए भी मंडी में रिचार्ज बोर किए जाएंगे ताकि पानी व्यर्थ में न बहे। धान, गेहूं व अन्य फसलों के सीजन में मंडी में आने वाले लोगों के लिए मंडी में दो नए शौचालयों का भी निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। मंडी में खाली पड़ी जमीन में पौधरोपण किया जाएगा।

चेयरमैन ने मार्केट कमेटी बाबैन की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार ने किसानों को धान की लागत का डेढ़ गुणा मूल्य देकर साबित कर दिया है कि मौजूदा भाजपा सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी सरकार है। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के सचिव जसबहर ¨सह, वायस चेयरमैन उपदेश शर्मा, मार्केट कमेटी के सदस्य जगमाल बेरथला, सतपाल सुरजगढ़, ज्ञान चंद भैणी, जय ¨सह रामसरन माजरा, गुरमीत ¨सह बढ़तौली, बलदेव ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी