राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा गीता प्रेरणा महोत्सव : ज्ञानानंद

गीता मनीषी ज्ञानानंद ने कहा कि 5151वां गीता प्रेरणा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर 1 दिसंबर को दिल्ली के लाल किला मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। स्वामी ज्ञानानंद रविवार को श्रीमद्भगवती बाला सुंदरी मंदिर की धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:32 AM (IST)
राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा गीता प्रेरणा महोत्सव : ज्ञानानंद
राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा गीता प्रेरणा महोत्सव : ज्ञानानंद

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : गीता मनीषी ज्ञानानंद ने कहा कि 5151वां गीता प्रेरणा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर 1 दिसंबर को दिल्ली के लाल किला मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। स्वामी ज्ञानानंद रविवार को श्रीमद्भगवती बाला सुंदरी मंदिर की धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस गीता महोत्सव 18 हजार युवा, 1800 पंडित, सरपंच, वकील, शिक्षक और चिकित्सक गीता के श्लोक का उच्चारण करेंगे। महोत्सव में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वामी रामदेव और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला प्रमुख तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि नौ हजार यजमान परिवारों के साथ यज्ञ करेंगे। स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि यह कार्यक्रम जियो गीता और श्रीकृष्ण कृपा परिवार की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर गौरव बेदी, मलिक विजय आनंद, पवन गर्ग, राजन सपरा, हरीश मुंजाल, मनोहर बजाज, पवन गुप्ता, दयानंद वधवा, रामकिशन हसीजा, नरेश शमर, खरैती लाल मक्कड़, राजेंद्र बत्तरा, सुरेंद्र बजाज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी